Haryana news: हरियाणा में विधानसभा के चुनाव 5 अक्टूबर को है। सभी दलों की ओर से टिकट के प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर दी है। बुधवार के भाजपा ने विधानसभा चुनावों के लिए 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जैसे ही हरियाणा में पहली लिस्ट के जारी हुए तो भगदड गई।
इन नेताओ ने छोडी पार्टी
भाजपा किसान मोर्चा चरखी दादरी के जिलाध्यक्ष विकास उर्फ भल्ले चेयरमैन ने भी पार्टी को भी अलविदा कह दिया है। Haryana news
रोहतक में महम से भाजपा के 2019 में कैंडिडेट रहे शमशेर सिंह खरखड़ा ने इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही सोनीपत के जिला उपाध्यक्ष संजीव वलेचा ने पार्टी भी छोड़ दी है। Haryana news
चरखी ददरी से विकास भले उर्फ चेयरमैन, लक्ष्मण नापा और शमशेर सिंह खरकड़ा के पार्टी छोड़ने की चर्चा है। सोशल मीडिया पर जमकर कोमेंट किए जा रहे है।
हिसार की उकलाना रिजर्व सीट से JJP के पूर्व विधायक अनूप धानक को टिकट देने से नाराज पार्टी के नेता शमशेर गिल और पूर्व उम्मीदवार सीमा गैबीपुर ने भी पार्टी छोड़ दी है।
हिसार में कमल गुप्ता को टिकट मिलने बगावत कर दी है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष तरूण जैन भी पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सुबह अपने निवास पर समर्थकों की बैठक बुलाई है। Haryana news
सोनीपत से भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक संजय ठेकेदार ने भी भाजपा छोड़ दी है। सोनीपत से कविता जैन भी बगावत पर उतर आई हैं। सूत्रों ने बताया कि वह BJP उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। कविता जैन पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के OSD रह चुके राजीव जैन की पत्नी हैं। Haryana news
भाजपा खास समर्थकों से राय शुमारी कर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है । तरूण जैन खुद को टिकट की दौड़ में बता रहे थे। सावित्री जिंदल और मंत्री डॉ. कमल गुप्ता में से एक को ही टिकट दिया जा सकता था। Haryana news
रेवाड़ी में भी बगावत के सुर हुए तेज
रेवाड़ी में मनोहर के खास माने जाने वाले व पीपीपी कोर्डिनेटर ने भी बगावत करते हुए रेवाड़ी से निर्दलीय चुनाव लडने की बात की है। Haryana news
कांग्रेस अब करेगी लिस्ट जारी: बताया जा रहा है कांग्रेस भाजप की लिस्ट का इंतजार कर रही थीं अब कांग्रेस की से पहली लिस्ट जारी की जाएगी। इतना नहीं हरियाणा में बगावत कर रहे नेताओं को मनाने का काम किया जाएगा।