Tripura Election : 81 फीसदी से ज्यादा लोगों ने किया मतदान, जानें कहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान

TIRPURA ELECTION 11zon

Tripura Assembly Election: त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान (Voting) शांति पूर्वक मतदान हुआ।

राज्य में 3,337 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। त्रिपुरा चुनाव (Tripura Election) में कुल 259 उम्मीदवार मैदान में थे। 1100 मतदान केंद्रों की संवेदनशील और 28 की अति संवेदनशील घोषित किए गए थे।
खुशखबरी: हरियाणा में अनुबंध आधार पर लगेगे 10 हजार कर्मचारी, जानिए कैसे करे अप्लाई

इन सीटों पर हुई सबसे कम वोटिंग
सीट वोटिंग प्रतिशत
55 बगबासा 74.0
59 पंचारथल 76.0
53 कैलाशहर 76.5
54 कदमतला-कुर्ती 76.5
33 काकराबान-सालगराह 76.8

इन सीटों पर हुई सबसे ज्यादा वोटिंग
सीट वोटिंग प्रतिशत
1 सिमना 85.8
21 नलचार 87.2
37 हृष्यमुख 85.7

जानिए मतदान संबंधी अहम बातें

  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी त्रिपुरा के लोगों से अपील की थी कि वे भयमुक्त होकर मतदान में हिस्सा लें. खरगे ने ट्वीट कर कहा कि त्रिपुरा के लोग बदलाव के लिए एकजुट हैं।
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने त्रिपुरा के लोगों से समृद्ध और भ्रष्टाचार मुक्त राज्य के लिए भारी संख्या में मतदान की अपील की थी।
  • राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए 31,000 मतदानकर्मी और केंद्रीय बलों के 25,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए थे।

खुशखबरी: हरियाणा में अनुबंध आधार पर लगेगे 10 हजार कर्मचारी, जानिए कैसे करे अप्लाई 

  • त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला में वोट डाला। उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण मतदान चाहते हैं।
  • त्रिपुरा के पूर्व सीएम माणिक सरकार ने अगरतला में वोट डाला। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर वाम दलों के पोलिंग एजेंटों पर हमला करने का आरोप लगाया।
  • दक्षिण त्रिपुरा के कलाचेरा मतदान केंद्र के बाहर एक भाकपा (CPI) समर्थक की पिटाई की खबर भी सामने आई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अधिकारी समर्थक को अस्पताल ले गए हैं।
  • त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने गुरुवार को कांग्रेस और बीजेपी की राज्य इकाइयों के साथ-साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सैकिया को पूर्वोत्तर राज्य में मतदान के दौरान ट्विटर पर वोट मांगने के लिए नोटिस जारी किया।
  • गुरुवार सुबह पीएम नरेन्द्र मोदी ने त्रिपुरा के लोगों से विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान में रिकॉर्ड संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया। पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा कि त्रिपुरा के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें।