बिहार के मुख्यमंत्री ने वादा निभाया, हरियाणा के रेवाड़ी में पीएसओ के बेटे की शादी के में हुए
Political News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद देने के साथ-साथ चौबीस साल पहले अपने पीएसओ परमवीर यादव से किया गया वादा किया। वादा को निभाने के वे अपने बेटे के साथ रेवाड़ी पहुंचे।
बता दे कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) के बेटे पीयूष यादव के विवाह उत्सव में शामिल होने के लिए हरियाणा के रेवाड़ी गए। बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की मौजूदगी के बीच मुख्यमंत्री पटना से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ उनके बेटे निशांत कुमार भी साथे थे। Political News
बता दे हरियाणा के जिला रेवाडी के गांव भुरथल के मूल निवासी परमवीर यादव बिहार के (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएसओ के रूप में तैनात है । लंबे समय से मुख्यमंत्री के साथ रहे है।Political News
की थी अपील: बता दे कि परमवीर यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) से अपने इंजीनियर बेटे पीयूष यादव के लिए आशीर्वाद मांगा था। जिसे उन्होंने तुरंत स्वीकार कर लिया। इसी के चलते वे बेटे के साथ रेवाडी पहुचें।Political News
मीडिया से बातचीत में निशांत कुमार ने कहा कि हरियाणा के लोग बहुत सरल स्वभाव के है । आज वे और उनके पिता के साथ शामिल हुए। हरियाणा मे आदर सत्कार किया और परिवार व लोगो ने मिलकर बडी खुशी हुई। दहेज मुक्त शादी हुई है, बडी अच्छी पहल हैंPolitical News