Political news: हरियाणा में कांग्रेस ने 32 जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। रेवाड़ी शहरी सीट पर एससी चेहरे प्रवीन चौधरी, जबकि ग्रामीण सीट पर सुभाषचंद छाबड़ी को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। रेवाड़ी में कांग्रेस ने एससी-बीसी के उन चेहरों पर दांव खेला हैं, जिनकी जमीनी पकड़ है।
जानिए कौन छाबडी: बता दे कि रेवाड़ी ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुभाषचंद छाबड़ी कांग्रेस के हर गुट से बेहतर रखते हैं तो शहरी जिलाध्यक्ष प्रवीन चौधरी कुमारी शैलजा और कैप्टन अजय यादव के करीबी हैं। लेकिन खास बात यह है कि दोनों ही चेहरे जमीनी स्तर पर कार्य करते हैं। Political news
वर्तमान में कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के नेशनल ज्वाइंट कोर्डिनेटर के साथ-साथ ओबीसी मोर्चा की राजस्थान प्रभारी भी हैं। सुभाष छाबड़ी गुर्जर समुदाय से आते हैं। 2005 से 2010 तक यह जिला परिषद सदस्य रहे। 2010 में इनकी पत्नी बावल ब्लॉक समिति की सदस्य निर्वाचित हुई, जो बाद में समिति की चेयरमैन भी बनीं।Political news

जानिए कौन है प्रवीण चौधरी: बता दे कि रेवाड़ी शहर के वार्ड 3 से पार्षद प्रवीण चौधरी को शहरी जिला अध्यक्ष बनाया गया है। प्रवीण चौधरी एससी समुदाय से आते हैं। कैप्टन अजय यादव और कुमारी शैलजा के नजदीकी माने जाते हैं। प्रवीण चौधरी की मां हीरो देवी रेवाड़ी शहर से तीन बार पार्षद रह चुकी हैं। Political news
34 ने किया था आवदेन: इस बार कांग्रेस में चुनाव एक लंबी प्रकिया से गुजरना पडा हैं बता दे कि शहरी व ग्रामीण अध्यक्ष के लिए कुल 34 आवेदनों पर विचार हुआ। शहरी से प्रवीण चौधरी, बीर सिंह, अजीत तोंगड़, नरेश शर्मा, महेंद्र छाबड़ा व डॉ. शिवरतन यादव और ग्रामीण में भरत तोंगड़, ओमप्रकाश भारद्वाज, सुभाष छाबड़ी, श्याम यादव, संजय बहाला व कैलाशो बाई के संभावित नाम शामिल थे।Political news

















