Political News: गृह मंत्री अमित शाह महेंद्रगढ में क्या बोले ?

AMIT SHAH
Political News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज बीसी समाज को तीन बड़ी रियायतें दी हैं, अभी से ये रियासतें मिलनी शुरू हुई हैं। शाह ने कहा कि एक वादा दो। मैं बैसाखियों वाली सरकार के लिए नहीं आया हूं। समाज इकट्ठा होकर भाजपा को आशीर्वाद दें, साथ ही पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हरियाणा प्रदेश तीन चीजों के लिए हमेशा चर्चा मे रहा है, हरियाणा की माता ने देश को सबसे ज्यादा जवान दिए। शाह ने कहा कि सेना में सबसे ज्यादा जवान हरियाणा के है। इतना ही हरियाणा के धाकड़ युवा देश के लिए मेडल लाने में सबसे आगे हैं।   केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा में दूसरी बार पहुंचे हैं। महेंद्रगढ़ में बीसी सम्मान सम्मेलन में मंच से अमित ने संबोधित किया। इस दौरान हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली सहित राज्य के तमाम सांसद और विधायक उपस्थित रहे।  

हुड्डा को दिया चैलेंज

मंच के माध्यम से भूपेंद्र हुड्डा को चैलेंज देते हुए शाह ने कहा कि हुड्डा साहब मैदान में आइए, आंकड़ों के साथ आइए, आप क्या हिसाब मांगेंगे । हिसाब हम आपको देंगे। कहा बनिए का बेटा हूं पाई पाई का हिसाब रखता है। MIT SHAH MAHENDEGRAGH नरेंद्र मोदी और मनोहर सरकार ने 2 लाख 59 हजार करोड़ रुपए देने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। आपसे 6 गुणा ज्यादा पैसा हमने दिया। मुख्यमंत्री को लोगों के पास आने की जरूरत नहीं है, हमारे युवा मोर्चे का जिला अध्यक्ष ही इनके लिए काफी है।  

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने की अमित शाह की तारीफ

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि ये जिला ऐसा है कि जब से नरेंद्र मोदी को बतौर प्रधानमंत्री कैंडिडेट बनाया था. तभी से आज तक यहां के लोगों ने बीजेपी का भरपूर दिल से स्वागत और समर्थन किया है.

   

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने किया अमित शाह का स्वागत

Haryana BJP  अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने गृहमंत्री  Amit Shah  का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अमित शाह में जो मिशन शुरू किया है. उससे विपक्ष की धड़कनें तेज हो गई हैं. अमित शाह आज देश की राजनीति में चाणक्य का रोल निभा रहे हैं. जब भी कोई कार्य कठिन लगे तो अमित शाह उसे बड़े आसानी से सुलझा लेते हैं.

BC आरक्षण का करेंगे संरक्षण Political News

Amit shah  ने कहा कि कर्नाटक में Congress  ने पिछड़े वर्गों से आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे दिया। अगर वे यहां (सत्ता में) आते हैं तो यहां भी ऐसा ही होगा।” उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम हरियाणा में मुसलमानों के लिए आरक्षण की अनुमति नहीं देंगे।” Amit shah ने जोर देकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP ) पूर्ण बहुमत के साथ हरियाणा में सरकार बनाएगी। हरियाणा में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। शाह का पिछले एक पखवाड़े में हरियाणा का यह दूसरा दौरा है।Political News   आज यहां से मंच से बीजेपी के एक-एक कार्यकर्ता को आह्वान करना चाहता हूं। बीजेपी के पास हर गांव का हिसाब है। ब्राह्मण माजरा पंचायत में 20 करोड़ खर्च किया। कलिंदा में 18 करोड़, तिगांव में 85 करोड़, कोरियावास में 517 करोड़, आसनकला में 24 करोड़, खारिया में 22 करोड़ रुपए खर्च किया। शाह ने कांग्रेस के साथ इनेलो पर भी साधा निशाना केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह ने कांग्रेस के साथ-साथ इनेलो सरकार पर भी निशाना साधा। बोले, एक सरकार आती तो भ्रष्टाचार लेकर आई, दूसरी आई तो गुंडागर्दी बढ़ी। एक सरकार ने एक जिले का विकास किया तो दूसरी ने दूसरे जिले का। जबकि भाजपा ने पूरे हरियाणा का विकास किया है ।