इस बार दिल्ली में मोदी की गारंटी व केजरीवाल की पक्की गारंटी में होगी टक्कर
Political news : Delhi के CM के जेल से जाने क्या इस बार दिल्ली में आप की Vote बैंक पर प्रभाव पडेगा। क्या दिल्ली में Kejriwal के वादे गोदी की गारंटी को फैल कर सकेगें। इस बार ये कई सवाल दिल्ली वासियो के चेहरे पर पनप रहे है।
दिल्ली के चुनावी रण में गारंटियों पर जोर ज्यादा है । BJP Modi की गारंटी को चुनाव में प्रचार कर रही है तो दूसरी तरफ केजरीवाल की गारंटी भी कम नहीं है। जनकल्याण, लोकलुभावन और राष्ट्रहित की इन गारंटियों से दोनों दल मतदाताओं का दिल जीतने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। गारंटी युग किस की गांरटी अपना जम जमाएगी ये तो रिजल्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
यहां चला मोदी का जादू: बता दे कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में PM Modi की गारंटी का जादू चलप। भाजपा इन तीन में से दो राज्यों में सत्ता में लौटी । इतना ही नही एक राज्य में फिर से सरकार बनाने में कामयाब रही। इसके बाद भाजपा ने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान में मोदी की गारंटी को अपनी सबसे प्रमुख आवाज बना लिया। पूरे हिंदुस्तान में मोदी की गांरटी के सहारे BJP चुनाव लड रही है।
केजरीवाल की पक्की गारंटी
मुख्यमंत्री अरविंद Kejriwal जमानत पर जेल से छूटने के बाद अपनी जनसभाओं और रोड शो में अपनी मुफ्त की योजनाओं प्रचार कर रहे है । मतदाताओं को बार बार यही समझाते हैं कि जब तक मैं हूं तब तक शासन में मुफ्त बिजली-पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं की गारंटी कोई नहीं छीन सकता।
वे इशारे-इशारे में यह बताते हैं कि उन्हें इस चुनाव में वोट नहीं मिला तो उन्हें जेल जाना होगा और ये गारंटियां पूरी होने में बाधा आएगी। अगर अपनी मुफ्त्र की सुविधाए चाहते तो मुझे जिताओ।
21 मार्च को रात में केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई आईएनडीआई गठबंधन की रैली में मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सीएम की छह गांरटी का जिक्र अपने भाषण में किया था।
जानिए क्या है Modi की गांरटी
PM Modi ने अपने अब तक के कार्यकाल में शिलान्यास और लोकार्पण दोनों करने की परिपाटी डाली है, उससे विकास की गति किस तरह से बढ़ी है । इसमें जनकल्याणकारी योजनाओं से लेकर राष्ट्रहित और विकसित भारत प्रमुखता से शामिल कियार गया । भाजपा प्रत्याशी दिल्ली के मतदाताओं को अपनी सभाओं में मोंदी की गांरटी को जरूर बताते है।
ससे पहले विधानसभा और नगर निगम चुनाव में केजरीवाल की गारंटी पर बहुमत हासिल कर चुकी पार्टी के नेताओं को भरोसा है कि लोकसभा चुनाव में भी दिल्ली के मतदाता विश्वास करेंगे।
स्वयं प्रधानमंत्री PM Modi अपनी जनसभाओं में भी कहते हैं गारंटियों की गारंटी मोदी है। दिल्ली की विधानसभा में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी केजरीवाल की गारंटी को भुनाने पर जोर दे रही है। इ