Political News: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस को करारी हार देते हुए भाजपा ने हैट्रिक बना दी है। तमाम राजनीतिक विश्लेषकों और एग्जिट पोल के आंकड़ों को धता बताते हुए बीजेपी फिर यानि तीसरी बार सत्ता में वापसी कर रही है।
लेकिन हम आपको वो पांच सैनी के दावे बताने जा रहे है जिनके बल पर भाजपा ने कांग्रेस का पलटी दी है। युवा वर्ग ही महिलाओ ने भाजपा को दिल खोलकर मतदान किया है। इसी कारण है कि भाजपा को उम्मीद से ज्यादा हरियाणा में मिली है।Political News
जानिए क्या है वो वादे जिसके दम पर भरी है हुकार
सस्ता व मुफ्त इलाज की सुविधा
‘चिरायु-आयुष्मान योजना’ के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज का वादा किया गया है। इतना बीमारियों की ईलाज भी सस्ता किया जाएगा। प्रत्येक परिवार में 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गो को 5 लाख रुपये तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा दी जाएगी। ये घोषणा से कई लोगो ने भाजपा को महत्त्व देते हुए मतदान किया है।Political News
हर अग्निवीर को नौकरी
हरियाणा सैनिकों की खान है। लेकिन अग्निवीर से सैनिको की खान को बडा झटका लगा है। BJP ने अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि हरियाणा से संबंध रखने वाले हर अग्निवीर को पक्की सरकारी नौकरी दी जाएगी।Political News
यानि 4 साल भी बाद ही नौकरी से अपने आ जाता है लेकिन यहां पर अन्य महकमें नौकरी के तवज्जो दी जाएगी। वहीं, 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदने की बात कही थी। इसको तो लागू भी कर दिया गया है।Political News
भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए बीजेपी ने 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची-खर्ची पक्की सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की थी। इसमे कोई दोयराय नही दस साल के दौरान भाजपा के शासन योग्य युवाओं को रोजगार मिला है।Political News
मुफ्त स्कूल योजना: शिक्षा को बढावा देने के लिए खासतौर से छात्राओ के एक विशेष घोषण की थी। घोषण के चलते ‘अव्वल बालिका योजना’ के तहत ग्रामीण क्षेत्रों से कालेज जाने वाली छात्राओं को स्कूटी देने की घोषणा की गई है। उम्मीद है अब गांव से छात्राओ का इसका लाभ मिल सकेगा।
लाडो लक्ष्मी योजना को तोहफा
भाजपा ने चुनाव से पहले अपने घोषणापत्र में ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत, महिलाओं को 2100 रूपए प्रति महीना देने का ऐलान तथा इसके अलावा ‘हर घर गृहिणी योजना’ के तहत 500 रूपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की गई थी।
इन योजनाओं के चलते महिलाओ में भी भाजपा को काफी महत्त्व दिया गया है। हालांकि प्रदेश सरकार पहले से ही बीपीएल और अंत्योदय परिवारों को 500 रूपए में रसोई गैस सिलेंडर दे रही है। लेकिन अब उम्मीद है अन्य लोगों को भी इसका फायदा मिल सकेगा।
छात्रवृत्ति का ऐलान
भाजपा ने अपने घोषणापत्र में देश के किसी भी सरकारी मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले हरियाणा के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय के छात्रों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा की थी।
छात्राओं के लिए शिक्षा के लिए यह एक बहुत बडा तोहफा है। इसके अलावा खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहर बसाने की भी योजना शुरू की जाएगी।Political News
नई ट्रेनें होगी संचालित
बीजेपी ने न्य वादों में नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू करना और केंद्र की सहायता से केएमपी ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर स्थापित करने के दी दोव किए है। पार्टी ने फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच इंटर-सिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा शुरू करने का भी वादा किया था। हालाकि मेट्रो विस्तार का कार्य जोरो पर है।Political News