Political News Haryana: धारूहेड़ा निवासी और युवा समाजसेवी अंकुर दीक्षित को राष्ट्रीय लोकदल पार्टी द्वारा हरियाणा प्रदेश का महासचिव नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के नेतृत्व में की गई है, जिसे लेकर क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है।
नव नियुक्त महासचिव अंकुर दीक्षित ने इस जिम्मेदारी के लिए केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी तथा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक जगजीत सांगवान का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास जताया है, उस पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और युवाओं तथा आम जनता की समस्याओं को मजबूती से उठाएंगे। अंकुर दीक्षित लंबे समय से सामाजिक सेवा और जनहित के कार्यों में सक्रिय रहे हैंं

















