Political News: हरियाणा में 7 सांसदों का कटेगा टिकट, सर्वे में दो सीटो पर रहगी भाजपा की हार ?

BJP
Political News, हरियाणा : हरियाणा में लोकसभा व विधावनसभा के चुनाव इसी साल होने है। इस बार भाजपा टिकट Political News चयन के लिए बडा बदलाव करने जा रही है। ऐसे मे कई सांसदो व विधायको के टिकट कटने का आसार है। नए नियम लागू होने से सांसदो व विधायको के नींद उडी हुई है। Bhiwadi News: Haryana- Rajasthan Police विवाद पहुंचा CM के पास, जानिए अब क्या होगा ? Political News Haryana: लोकसभा चुनाव में भाजपा ने टिकट के लिए जो कड़े प्रावधान तय किए हैं उसका असर पार्टी के फीसदी सांसदों पर पड़ेगा। पार्टी ने इस बार बेहद कम अंतर से जीत हासिल करने वाले, लगातार तीन चुनाव जीतने वाले, 70 से अधिक उम्र वाले और अति सुरक्षित सीटों पर अपवाद स्वरूप ही वर्तमान सांसदों को उतारने का मन बनाया है। वर्तमान में ऐसे सांसदों की संख्या करीब 130 है। BJP 1 1 मिशन 2024 की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी पार्टी ने लगातार तीसरी जीत हासिल करने के लिए टिकट वितरण में सबसे अधिक सावधानी बरतने का फैसला किया है। हरियाणा सत्ता बराकर के लिए इस बार बार बदलाव किया जाएगा।  

इन सीटों पर खास फोकस…

हारी हुई सीटों पर रणनीति… पार्टी ने बीते चुनाव में हारी हुई सीटो पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। पार्टी के रणनीतिकारों को लगता है कि इनमें से आधी सीटों पर बेहतर रणनीति से बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है। यही कारण है कि पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह समेत चार दर्जन मंत्रियों को दो से तीन सीटों का समूह बना कर जिम्मेदारी दी है। Alwar News: Kishangarhbas में बीफ मंडी, जानिए कौन है बीफ मंडी का मास्टर मांइड ?

हरियाणा में बीजेपी को कितने सीट मिलने की आस

इस सर्वे के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी को इस बार नुकसान होता दिख रहा है। इस बार हरियाणा में बीजेपी प्लस को 8 सीटें मिल सकती है, जबकि दो सीटे कांग्रेस को मिलने की संभावना है। सर्वे को लेकर भाजपा टिकट वितरण को लेकर बदलाव करने जा रही हैा