प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) का लाभ देने के लिए एक अजीब ममला सामने आया है। एक दिव्यांग को को इसके लिए अनोखी शर्त दी गई हैं मामला जब डीसी के पास पहुंचा तो जांच के आदेश् दिए गए है। PMAY
जानिए क्या है विवाद: बता दे कि मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक दिव्यांग युवक को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) का लाभ देने के लिए आवेदन किया था। सरकारी सिस्टम ने उससे कहा कि अगर उसने शादी नहीं की, तो उसे घर नहीं मिलेगा। यानि कुंवारे को ये सुविधा नहीं मिलेगी।PMAY

जब उसने नगर परिषद के अधिकारियों से पूछा कि उसे इस सुविधा का लाभ क्यों नहीं तो उसे नपा की ओर से नोटिस भेजा। इसमें लिखा था कि वे ‘अविवाहित’ हैं। इस वजह से वे योजना के लिए अपात्र हैं। उन्हें 3 दिन के अंदर शादी का सबूत देने को कहा गया।
कलेक्टर ने हंसकर कहा- कंफ्यूजन है: दिव्यांग पवन ने इसकी शिकायत कलेक्टर ऑफिस में की। उन्होंने कहा कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। जब गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल से इस बारे में पूछा गया, तो वे हंस पड़े। उन्होंने इसे ‘कंफ्यूजन’ बताया।
कलेक्टर ने अधिकारियों को जांच का आदेश दिया। उन्होंने साफ किया कि योजना का लाभ जमीन के आधार पर मिलता है। पवन के पास जमीन है। इसलिए उन्हें लाभ जरूर मिलेगा। PMAY














