Rewari News: सेक्टर चार में आरडब्लएू की ओर से रविवार को केशव पार्क में 21 जगह पौधारोपण किया। आरडब्ल्यूए प्रधान सुरेंद्र कुमार ने बताया की पार्कों के सौंदर्य करण के लिए हमारा यह अभियान पिछले 10 दिन से जारी है।
सेक्टर में 200 पौधे लगाने का संकल्प लिया है। प्रधान ने कहा सभी लोग पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए अपना योगदान और अपनी जिम्मेवारियों को समझे । पोधारोपण करके इनकी देखभाल की शपथ भी दिलाई गई।
इस मौके पर सुरेश कुमार, यजदेव, जानकी प्रसाद , अशोक बत्रा, चिरंजीलाल , पवन सिंह , शुभ राम , श्याम सुंदर बंसल, रामगोपाल , श्री भगवान, राजेश शर्मा, हंसराज, रतन सिंह, अशोक कुमार ,उमेश कुमार, राजू आदि मोजूद रहे।