Plantation: कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन ने चलाया पौधारोपण अभियान

KFH

Plantation: कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन की ओर मध्य प्रदेश् के ​जिला पन्ना के गांव कृष्णगढ़ सुनवारी, मुड़वारी, जयपाल नगर में शिक्षा के प्रति जागरूकता व पोधारोपण अभियान चलाया गया। इस मोके पर जरूरतमंद बच्चों को फाउंडेशन द्वारा ग्राम जयपाल नगर में खाद्य सामग्री एवं जूता चप्पल वितरण किया गया।

KHF 4

संस्थापक अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल का कहना है संगठन द्वारा लगातार शिक्षा जागरूकता अभियान एवं वृक्षारोपण अभियान पन्ना जिले के साथ-साथ अन्य जिलों एवं अन्य प्रदेशों में भी कार्य किया जाएगा

KHF 3

KHF संगठन लगातार जन सेवा के कार्यों से बहुत ही कम समय में लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहा है।Kaushalya Humanity Foundation की संस्थापक अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल के प्रयासों से संगठन कल लगातार विस्तार हो रहा है KHF NGO सभी का धन्यवाद करती है कि आप सभी के प्रयासों से आप सभी के सहयोग सपोर्ट से किसी भी तरह का जन सेवा का कार्य नहीं रुक रहा है ।

khf 1
इस मोके पर मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध समाज सेविका एवं के एच एफ संगठन की फाउंडर प्रेसिडेंट अर्चना सिंगरौल, अंजली सिंगरौल, रमाशंकर सिंगरौल, गोलू वर्मन, अरविंद सिंगरौल, व नरेंद्र सिंगरौल मोजूद रहें।