Haryana News : महिलाओंं के हकों के प्रति जागरूक करने वाली संस्था मेरी बेटी मेरा अभियान मानसून पर गांवों में पौधरोपण अभियान शुरू करगी। इसी को लेकर Dharuhera कार्यलय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर नपा के उपचेयरमैन अजय जांगडा ने कहा कि संस्था पहले भी सामाजिक कार्यो मेंं बढ चढ कर भाग लेती रही हैं। अब पोधारोपण अभियान चलाना एक अच्छी पहल है। इस मौके पर समाजेवी कीर्ति ने पौधारोपण की महत्ता पर प्रकाश डाला।
उन्होंंने आमजन से अपील की किसी सुनहरे अवसर जैस गृह प्रवेश, सालगिरोह, शादी या जनम दिवस पर केक न कांटे अपितु पौधारोपण करें तो वह जीवन मे एक नई यादगार बन सके।
इस मोके पर मेरी बेटी मेरा अभियान राकेश राव, अधिवक्ता अनिल यादव, मंगल सिंह आदि ने अपने विचार रखे।