Dharuhera news: जनहित कल्याण समिति ( Janhit Kalyan Samiti Dharuhera ) की ओर से मालपुरा में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस मोके पर समाजसेवी रणधीर सिंह, जेपी एडवोकेट व मनोज शर्मा बतौर अतिथि मोजूद रहे।
टीम की ओर से रविवार को 31 पौधे लगाए तथा एक माह के दौरान 500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। समिति हर साल पौधारोपण, सफाई अभियान, पक्षियों के परिडे, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर लगाती रहती है।Janhit Kalyan Samiti Dharuhera
इस मौके पर समिति प्रधान केके पांडेय, मदन मोहन, भूपेंद्र, सियांकात तिवारी, बृज किशोर, संजय सिंह, चंदन शर्मा आदि मोजूद रहे।