HARYANA NEWS: PGT अभ्यर्थियों को भर्ती के लिए नए सिरे से करना होगा अप्लाई, HPSC ने दिया झटका

हरियाणा: पंजाब. हरियाणा हाईकोर्ट में अभ्यर्थी जाने के भय से लोक सेवा आयोग ने एक बार फिर अभ्यर्थियों को बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है. सभी आवेदकों को इस बार नए सिरे से आवेदन करना होगा।   इतना ही नहीं इसके साथ ही स्क्रीनिंग और सब्जेक्टिव टेस्ट भी देना होगा. करीब 45 हजार अभ्यर्थी है जिन्होंने पहले आवेदन किया हुआ था. HSSC
आयोग तैयार कर रहा साफ्टवेयर
आवेदन के लिए एक विशेष साफ्टेवेयर तैयार कर रहा है. इस माह साफ्टवेयर तैयार हो जाएगा. जिसके बाद जुलाई में आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.रेवाडी के सेक्टर 18 में मिली डेड बोडी, हाथ पर लिखा है साहिल, नहीं हुई पहचान जिन अभ्यर्थियों ने 2019 और 2022 में निकाले गए विज्ञापनों में आवेदन था उन्हें उम्र को राहत देगा. सबसे अहम बात यह है कि उनकी फीस भी आयोग वापस करेगा.  
अगस्त में होगा स्क्रीनिंग टेस्ट
आयोग जुलाई में आवेदन के बाद अगस्त में स्क्रीनिंग टेस्ट की तैयारी कराने की तैयारी कर रहा है. इसके बाद पेपरों की मार्किंग की जाएगी। संभावना है कि नवंबर.दिसंबर में सब्जेक्टिव टेस्ट भी करा दिए जाएं. फिर साक्षात्कार करवए जांएगे. इसके बाद 31 मार्च 2024 तक पदों पर अंतिम चयन होने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.