Gurugram Black Holi: यहां रंग बिरंगे गुलाल से नहीं, नारे बाजी के साथ मनाई काली होली, जानिए क्यों

Best24news, Haryana Black Holi:  जहां पूरे देश में रंग बिरंगे गुलाल से धुलंडी पर्व मनाया जा रहा हैं, वही गुरुग्राम के सेक्टर 109 स्थित चिंटल्स पेराडिसो (Chintels Paradiso gurguram) कालोनीवासी में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए (Black holi) पर्व मनाया गया है। लोग उनकी मांगो की सुनवाई नहीं होने के चलते भूख हडताल पर है।सोसायटी वासियो ने प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए जमकर भडास निकाली

नहीं हो रही सुनवाई: बिल्डर की लापरवाही के चलते करीब सवा महीन पहले हुए हादसे को लेकर जिला प्रशासन बिलकुल गंभीर नही है। महिलाओं ने तो यहां तक कहा कि मौत के आशियाने के लिए खून-पसीने की कमाई बिल्डर को नहीं दी थी। शासन-प्रशासन बिल्डर के साथ ही कंस्ट्रक्टर, स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट और आर्किटेक्ट कंसल्टेंट के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करे। यही नहीं शिकायत करने के बाद जिन अधिकारियों ने बिल्डर को क्लीनचिट दी थी, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।

सोसायटी के लोगों की मुख्य मांगें-

बिल्डर सहित संबंधित लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो।

– आइआइटी दिल्ली या आइआइटी रुड़की से स्ट्रक्चरल आडिट हो।

– डी टावर में रहने वाले सभी लोगों के रहने का उचित प्रबंध हो।

– मार्केट रेट के हिसाब से पैसा या फिर दूसरी जगह फ्लै