Haryana: राशन कार्ड को लेकर आया नया अपडेट, अब इनको नहीं मिलेगा राशन

RASHAN 1 1
हरियाणा: हरियाणा मे एक बार फिर परिवार पहचान पत्र के अपडेट होते ही राशन कार्ड पर कैची चलनी शुरू हो गई है। यदि आपके पास लाइट मोटर व्हीकल है। तो व्हीकल होने की स्थिति में आपका गुलाबी या पीला राशन कार्ड कट जाएगा।Rewari Crime: नौकर 2.50 लाख रुपए कैश लेकर फरार परिवार पहचान पत्र में राशन कार्ड कटने के जो कारण दर्शाये गए हैं उसमें अब राशन कार्ड कटने का कारण एलएमवी दिखाया जा रहा है यानी आपके पास लाइट मोटर व्हीकल है। इतना नही नहीं बिना गियर वाले वाहन जैसे स्कूटर, मोपेड और गियर या बिना गियर वाली मोटरसाइकिल जैसे वाहन जिनकी इंजन क्षमता 50 सीसी या उससे अधिक है। वह भी अब इस श्रेणी में गिने जाएंगे। यानि दुपहिया वाहन रखने वालो को अब गुलाबी व पीला राशन कार्ड से बाहर किया जा रहा है। Rewari Fire News: गोदाम में लगी भंयकर आग, लाखों का सामान जलकर राख फिर कटेंगे लाखो कार्ड: दुपहिया वाहन रखना तो आजकल आम बात है। शायद ही ऐसा कोई घर तो जिसके पास दुपहिया वाहन नही है। लेकिन अब दुपहिया वाहन रखने वाले लोग भी राशन कार्ड के दायरे से बाहर किए जा रहे है।