Rewari News : रेवाडी के सिविल अस्पताल और ट्रोमा सेंटर को जोडने के मरीजो के आवागन को सरल बनाने के बनाया गये Foot Over Bridge को पिछले कई माह से लिफ्ट लगने का इंतजार है। लिफ्ट के अभाव में इस का कोई फायदा नहीं है।
Haryana News: लंबित मांगों का समाधान नहीं तो होगा राज्यस्तरीय आंदोलन, नंबरदारों ने दी चेतावनी
वर्ष 2015 में फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराने का रखा था प्रस्ताव
वर्ष 2015 में नागरिक अस्पताल और ट्रामा सेंटर को जोड़ने के लिए फीट ओवरब्रिज का निर्माण करने का प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग और तत्कालीन रेवाड़ी विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने भी जनहित इसे अमलीजामा पहनाने के लिए प्रयास करने शुरु किए। ओवरब्रिज निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई।
Foot Over Bridge की चौढ़ाई काफी ज्यादा है। दोनों तरफ सीढ़ियाँ बनाने के साथ-साथ दो-दो लिफ्ट भी लगाई जानी है। लिफ्ट के लगाने के लिए निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। जिनमें लिफ्ट लगने के बाद ये फुट ओवर ब्रिज चालू हो जायेगा।
ज्यादा दिक्कत जब आती थी जब मरीज स्टेचर पर होता और परिजनों को स्टेचर रोड़ से खींचकर लाना पड़ता था। और इससे भी ज्यादा दुखदाई ये होता था कि किसी व्यक्ति को सड़क हादसे में मौत होने के बाद ट्रोमा सेंटर में डॉक्टर मृत घोषित करते और शव को स्टेचर पर रखकर नागरिक अस्पताल में बने पोस्टमार्टम हाउस में खींचकर लाना पड़ता था।
Bhiwadi प्रशासन ने रोकी हरियाणा की रहा, बढा तनाव, देखिए फोटोज
जानिए क्या होगा फायदा
ट्रामा सेंटर और नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों और उनके तीमारदारों का आवागमन होता है। घंटे व्यस्त रहने वाले इस मार्ग पर मरीजों को स्ट्रेचर पर ट्रामा सेंटर से नागरिक अस्पताल आवागमन करना पड़ता है। ऐसे में हादसों का अंदेशा बना रहता है। फीट ओवरब्रिज बनने से इस तरह का खतरा नहीं उठाना पड़ेगा।
America में किसानों को मार्ग दर्शन करेंगे मृदा वैज्ञानिक डा अनिल यादव
इस परेशानी को देखते हुये इस Foot Over Bridge को बनाने की मंजूरी मिली और काम शुरू किया गया। और अब ये फुट ओवरब्रिज बनकर तैयार है। जिसपर केवल लिफ्ट लगाने का काम अभी अधूरा है। उम्मीद है कि जल्द लिफ्ट लगा दी जायें और ये Foot Over Bridge चालू कर दिया जायें।