मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari में Monkey terror, 12 वीं की छात्रा को उतारा मोत के घाट

On: February 18, 2024 11:41 AM
Follow Us:

रेवाड़ी : सावधान! हरियाणा के जिला रेवाडी शहर में तो बदंरो का आंतक (Monkey terror) है ही वही आजकल गांव कोहारड़ में भी Monkey terror  बना हुआ है। बंदरों ने एक 12वीं कक्षा की छात्रा को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद ग्रामीण बंदरों के हमले से दहशत में हैं। घटना की सूचना पाकर माता पिता बेहोश हो गए।

MONKEY

जानिए कैस किया हमला
बता दे कि सतीश की 16 वर्षीय बेटी मीनाक्षी 12वीं कक्षा की छात्रा थी। उसकी वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। शनिवार को उसका पेपर नहीं था, इसलिए वह घर पर अकेली पढ़ाई कर रही थी। उसके माता-पिता खेत में गए हुए थे।

Murder News: सीनियर करता था परेशान तो 10वीं के तीन छात्रों ने मिलकर कर दिया Murder

बंदरो ने छात्रा को उतारा मौत के घाट: दोहपर 5-6 बंदर घर में घुस गए और बच्ची पर हमला कर दिया। बंदरों ने बच्ची को कई जगह से घायल कर दिया। गहरे जख्म तथा भय के कारण मौके पर ही लड़की की मौत हो गई। जब उसके माता-पिता घर पहुंचे तो मीनाक्षी मर चुकी थी।

यह भी पढ़ें  Rewari crime: जगला उखाडकर घर में घुसे, 20 हजार नकदी व तीन लाख के जेेवरात चोरी

जीना हुआ मुहाल: बंदरो के आंतक से ग्रामीणो का जीना मुहाल हो गया है। गांव में बड़ी संख्या में बंदर कई दिन से उत्पात मचा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से बंदरों को पकड़कर बाहर भेजने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाए जा रहे।

माता पिता हुए बेहोश

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सैकड़ों आतंकी झुंड बनाकर घूम रहे है। अकेले बच्चो पर हमला कर देते है। बच्चों तथा महिलाओं के हाथों से समान छीन लेते हैं। डराने पर वह काटने के लिए दौड़ते हैं। उन्होंने प्रशासन से इसका समाधान करने की मांग की, ताकि फिर से गांव में ऐसी घटना घटित न हो।

यह भी पढ़ें  Rewari: शराब का ठेका खोलने को लेकर ग्रामीण उतरे सड़कों पर, Dc को सोंपा ज्ञापन

सारा गांव सदमें में

कोहारड़ के सरपंच प्रतिनिधि रणबीर सिंह ने बताया कि यह बहुत दुखद घटना है, सारा गांव सदमे में है। बंदर आए दिन किसी न किसी को घायल कर रहे हैं। प्रशासन से स्वीकृति लेकर इन्हें पकड़वाकर बाहर छुड़वाएंगे।

#Haryana News

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now