दिल्ली में कोरोना ब्लास्ट: कोविड के केस हुए 1313, मची अफरा तफरी, नए साल का जश्न हुआ फीका

नई दिल्ली: जिसका डर था, वहीं हो गया। नव वर्ष के आगाज से पहले दिल्ली ही नहीं अहीरवाल रेवाडी में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। नए साल पर मनाए जाने वाला जश्न एक बार फिका होता नजर आ रहा है। हरियाणा के साथ दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों के लेकर लोगों के मन में ये आशंका है कि कहीं ये तीसरी लहर की दस्तक तो नहीं है। हरियाणा के साथ साथ दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों के लेकर लोगों के मन में ये आशंका है कि कहीं ये तीसरी लहर की दस्तक तो नहीं है। राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए 1313 केस दर्ज किए गए। 26 मई के बाद दिल्ली में सबसे अधिक केस दर्ज किए गए हैं। राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 1.73% हो गई है, वहीं 66 लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। इससे पहले बुधवार को कोरोना संक्रमण के मामले 900 से अधिक केस सामने आए थे। वहीं पॉजिटिविटी रेट 1.29% थी।

एटीएम हैक कर Cash निकालने वाल काबू, 95 सौ रूपए बरामद

दिल्ली में 46 प्रतिशत मरीज ओमीक्रोन से संक्रमित:
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के मामले धीरे-धीरे कम्युनिटी लेवल पर फैल रहे हैं। दिल्ली में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल में से 46 प्रतिशत में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है। इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इसका मतलब है कि अब ओमीक्रोन वेरिएंट दिल्ली के अंदर आ चुका है।

बलिदान के इतिहास से सरोबार है अहीर कौम: राव इंद्रजीत

दिल्ली में इस तरह बढ़े कोरोना के मामले

20 दिसंबर 91 0.20
21 दिसंबर 102 0.20
22 दिसंबर 125 0.20
23 दिसंबर 118 0.19
24 दिसंबर 180 0.29
25 दिसंबर 249 0.43
26 दिसंबर 290 0.55
27 दिसंबर 331 0.68
28 दिसंबर 496 0.89
29 दिसंबर 923 1.29
30 दिसंबर 1313 1.73

अस्पतालों में 200 मरीज एडमिट
दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के 200 मरीज भर्ती हैं। इनमें से केवल 102 ही शहर के निवासी हैं। वहीं, इनमें से 115 को सीधे हवाई अड्डे से ही अस्पताल ले जाया गया। अस्तपाल में भर्ती 115 लोगों में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं हैं और उन्हें एहतियाती तौर पर अस्पताल में रखा गया है।

ITBP के जवान का बस में पर्स व मोबाइल चोरी: खाते से उडाए 2.59 लाख

दिल्ली में लग सकती है अतिरिक्त पाबंदियां
कोरोना संक्रमण बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली में शादियों और अंतिम संस्कार पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। स्कूल, जिम और स्पा बंद हैं। दुकानें और मॉल एक दिन छोड़कर एक दिन खुलेंगे। दिल्ली मेट्रो तथा बसें 50% क्षमता के साथ चल रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कै कहना है कि जरूरत पड़ने पर डीडीएमए की बैठक में अतिरिक्त पाबंदियां लगाए जाने पर फैसला किया जाएगा।

Covid update rewari: रेवाडी में मिले कोरोना के 3 केस, स्वास्थ्य विभाग की उडी नींद

दिल्ली में नए साल का जश्न रहेगा फीका
दिल्ली और एनसीआर वासियों के लिए यह लगातार दूसरा साल है जब वे पाबंदियों के बीच हल्के फुल्के तरीके से ही नये साल का जश्न मना सकेंगे। मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई और दिल्ली समेत अनेक बड़े शहरों और राज्यों में नये साल की शुरुआत से पहले अनेक कोविड संबंधी पाबंदियां लगा दी गयी हैं। राजधानी में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है जिसके कारण रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। ऐसे में 31 दिसंबर की रात को नए साल के स्वागत में लोग खुलकर पार्टी नहीं कर सकेंगे।

ITBP के जवान का बस में पर्स व मोबाइल चोरी: खाते से उडाए 2.59 लाख

केंद्र ने फिर 8 राज्यों को दिए निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जांच बढ़ाने, अस्पताल की तैयारियों को मजबूत करने, कोविड-19 टीकाकरण अभियान की गति बढ़ाने और संक्रमण के प्रसार का मुकाबला करने के लिए प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करना सुनिश्चित करने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र लिखकर दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और झारखंड को घरेलू यात्रा में हाल में वृद्धि और विवाह, उत्सव समारोह जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा।