6 करोड़ से अधिक बुजुर्गो को दीवाली तोहफा, PM Modi कल दिखाएंगे इस योजना को हरी झंडी

PM MODI

PM Modi: दीपाली पर भाजपा सरकार नए नए तोहफे द रही है। ऐस में एक बार फिर कल का दिन देशभर के बुजुर्गों के लिए कल का दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा है। दीपावली के मौके पर पीए मोदी 6 करोड़ बुजुर्ग को स्वास्थ्य बीमा योजना का तोहफा देने जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अक्टूबर यानि मंगलवार को इस स्वास्थ्य बीमा योजना को हरी झंडी दिखाएंगे। PM Modi

 

बुजुर्गो की चांदी, इतने परिवारों को मिलेगा फायदा

बुढापे में स्वास्थ्स सेवा की ज्यादा जरूरत होती है। ताजा आंकडो के चलते बुजुर्ग सेवा व स्वास्थ्य सुविधाओ से वंचित ज्यादा रहे है। इसी के चलते मोदी सरकार ने बुर्जुगो को इस योजना का दीपावली तोहफा दिया है। PM Modi

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी- पीएमजेएवाई) के तहत 70 साल और उससे ज्यादा आयु के सभी नागरिकों के को इस सेवा का लाभ मिल सकेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अक्टूबर यानि मंगलवार को स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ करेंगें। जिसकी सारी तैयारियां हो चुकी है। PM Modi

5 लाख रूपए का मुफ्त इलाज

70 साल या उससे ज्यादा आयु का प्रत्येक व्यक्ति चाहे उसकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, वह गरी हो या अमीर हो। इस योजना के चलते सूचीबद्ध अस्पताल में 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ उठा ले सकेंगे। इस योजना के तहत, 1 सितंबर 2024 तक 12,696 प्राइवेट अस्पतालों सहित कुल 29,648 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है। यानि इस अस्पतालों मे इनका ईलाज हो सकेगा। PM Modi

जानिए किनको को इस सेवा का लाभ

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल और उससे ज्यादा आयु के सभी नागरिकों को इसका लाभ मिल सकेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अक्टूबर यानि मंगलवार को स्वास्थ्य बीमा योजन का शुभारंभ करेंगे। PM Modi

बताया जा रहा है फिलहाल इस योजना से करीब लगभग साढ़े 5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ से अधिक नागरिकों को फायदा मिल सकेगा। बताया जा रहा है इस योजना के लिए 70 साल या उससे ज्यादा आयु का प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह गरीब हो या फिर अमीर आयुष्मान कार्ड पाने के लिए पात्र होगा। PM Modi