Yes Bank: यस बैंक (Yes Bank) को लेकर अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आई है। यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने की दौड़ में जापान का एक बैंक भी शामिल हो गया है।
सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन यानी एसएमबीसी (SMBC) के ग्लोबल सीईओ अकीहीरो फुकुतोमे (Akihiro Fukutome) हफ्ते भारत आने वाले है। मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एसएमबीसी के सीईओ यात्रा के दौरान आरबीआई और एसबीआई के अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। Yes Bank
SBI की यस बैंक में 23.99 फीसदी की हिस्सेदारी
साल 2020 में यस बैंक को बचाने के लिए एसबीआई ने 49 फीसदी हिस्सा खरीदा था। पता चला है कि एसबीआई अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचना चाह रहा है। एसबीआई की यस बैंक में 23.99 फीसदी की हिस्सेदारी है। Yes Bank
एसएमबीसी ने हिस्सा खरीद के लिए जरूरी प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है और अब ग्लोबल सीईओ स्टेक सेल प्लान पर आरबीआई और एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे। Yes Bank
Yes Bank का मार्केट कैप क्या है
एसबीएमसी ने यस बैंक ने डिटेल भी मांगे हैं। बाजार बंद होने के समय यस बैंक का मार्केट कैप 9.1 अरब डॉलर (76,531 करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है।
सूत्रों का दावा है कि Yes Bank में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एसएमबीसी ने 5 अरब डॉलर की वैल्यूएशन लगाई है। Yes Bank
साल 2018 में आरबीआई ने कनाडा की फेयरफैक्स होल्डिंग्स लिमिटेड को केरल स्थित कैथोलिक सीरियन बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने की अनुमति दी थी।
एसबीएमसी ने स्टेक सेल प्लान के लिए जे पी मॉर्गन को फाइनेंशियल एडवाइजर और जे सागर एसोसिएट्स को लीगल एडवाइजर नियुक्त किया है। Yes Bank