Vegetables Price बरसात के मौसम मे पिछले दो माह से टमाटरो को लेकर मारा मारी हो रही है। देशभर में महंगाई जमकर तांडव मचा रही है। टमाटर, अदरक, धनिया के बाद अब हरी मिर्च ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। तेजी से बढ रही महंगाई ने गहणियो का बजट ही बिगाड दियाा है।
टमाटर की बात करें तो देश के तमाम शहरों में टमाटर 100 रुपये किलो से ऊपर बना हुआ है। कुछ शहरों में तो भाव 150 रुपये किलो तक पहुंच गया है। Vegetables Price
दिल्ली में टमाटर का थोक भाव 60-70 और खुदरा भाव 100-150 रुपये किलो बना हुआ हैै। बारिश के कारण फसल खराब होने और सप्लाई में दिक्कत से दिल्ली-NCR में टमाटर की खुदरा कीमतें 150 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं। इतना ही नहीं कुछ दिन ओर भी इसके रेट बढने की आशंका है।Vegetables Price
हरी मीर्च के दाम हुइ दोगुनें
अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो थोक में 70 से 75 किलो मिर्ची मंडी में बिक रही है, खुदरा में मिर्च का भाव 80 से 100 रुपये किलो तक पहुंच गया है। वहीं कई शहरों में हरी मिर्च 200 रुपये किलो तक पहुंच गई है। कुछ दिन पहले 40 रुपये किलो बिकने वाली हरी मिर्च के दाम दोगुने हो गए है।
अदरक भी हुई लाल
टमाटर हरी मिर्च के बाद अब अदरक की कीमत भी आसमान छूने लगा है। अगर थोक भाव की बात कें तो 240 रुपये किलो और खुदरा भाव 260-300 रुपये किलो तक पहुंच गई है।
जानिए क्यों बढे रेट: व्यापारियों के मुताबिक बरसात के चलते फसल खराब होने से हरी मिर्ची की आवक मंडी में कम हो गई है। जितनी डिमांड है उनकी बाजार में नहीं पहुंच रही है। यही कारण है कि रेट बढते ही जा रहे है। वहीं धनिया भी 150-170 रुपये किलो पहुंच गया है।