Stock Markets Crash : यूक्रेन पर रूसी हमले के साथ धड़ाम हुआ शेयर बाजार, जनिए कितनी गिरावट आई बीएसई सेंसेक्स में
Stock Markets Crash: यूक्रेन पर रूस ने हमला बोल दिया है। हमले की शरूआत के साथ ही गुरुवार को ( market)शेयर बाजार धड़ाम हो गया है। घोषणा के बाद वैश्विक शेयर ( market) बाजारों में भारी बिकवाली का असर दिखाई दिया। दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स में जबरदस्त गिरावट देखी गईं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई का आदेश दे दिया,
इसके साथ ही यूक्रेन में रूस का हमला शुरू हो गया है. इसके चलते शेयर बाजार तेजी से लुढ़के. आज शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में 2,000 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
Russia-Ukraine War: यूक्रेन में 5 मिनट के भीतर 12 धमाके, यूक्रेन गई एयरइंडिया की फ्लाइटे लौटी वापस
बता दें कि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,461 अंक टूटकर 55,770 पर आया था, वहीं, निफ्टी 430 अंक फिसलकर 16,633 पर आया. लेकिन रूसी हमले की खबर के चलते निवेशक सतर्क हो गए और बाजार ने तेज गिरावट देखी.
Cyber Crime : साइबर ठगी होने पर डायल करें 1930, पैसा आएगा वापिस
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी शेयर भारी नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे. सबसे अधिक नुकसान वाले शेयरों में एयरटेल, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और एसबीआई शामिल थे.
Haryana news: कोसली में फर्जी कागजात देकर बनवाई कार की आरसी, यू हुआ खुलासा
एशियाई बाजारों में जबरदस्त गिरावट नजर आई. जापान का निक्केई 2.17 फीसदी गिर गया. साउथ कोरिया के कॉस्पी ने सुबह 2.66 फीसदी की गिरावट देखी. शंघाई कॉम्पोजिट इंडेक्स में 0.89 फीसदी की गिरावट दिखी.
यूक्रेन-रूस संकट को देखते हुए ब्रेंट क्रूड तेल आठ साल में पहली बार बढ़कर 100 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 3,417.16 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
रचनाकार नंदिनी को पंचकूला में सीएम करेंगे सम्मानित
अगर पिछले कारोबारी सत्र को देखें तो घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट बुधवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में भी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 68.62 अंक नीचे आ गया. क्लोजिंग में सेंसेक्स 68.62 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,232.06 अंक पर बंद हुआ और निफ्टी 28.95 अंक यानी 0.12 प्रतिशत टूटकर 17,063.25 अंक पर आ गया.