NATIONALDELHI

Air India: 98 लाख कमाने वाले की एक हरकत ने बना दिया कंगाल…जानिए पूरी कहानी ?

Air India , मुंबई: शराब के नशे पर एयर इंडिया मे एक महिला पर पैशाब करने की हरकत ने Wells Fargo में वाइस प्रेसीडेंट है मिश्रा जी एक झटके में किरोडपति से कंगाल बना दिया हैं। जी हां हम बात कर है शंकर मिश्रा की।

 

कैसे घमंड ने तो नहीं ले नौकरी: माना जा रहा है अगर शंकर मिश्रा महिला से उसे समय अपनी गल्ती मान लेते तो शायद यह मामला तूल नहीं पकडता। एक ओर शंकर मिश्रा की घिनोनी हरकत ओर दूसरी एयर इंडिया कर्मिया की ओर से महिला को कोई स्पोट नहीं मिलते के चलते यह मामला ज्यादा गंभीर हो गया।

Delhi Metro
राजस्व बढ़ाने के लिए Delhi Metro का नया विकल्प, ब्लू डार्ट कंपनी से हुआ समझोता

Wells Fargo में वाइस प्रेसीडेंट है मिश्रा : महिला पर पेशाब करने वाले श्ंकर कोई आम आदमी नहीं थे। पुलिस की गिरफतारी के बाद उसकी प्रोफाईल खंगाली गई तो पुलिस ही हैरान हो गई।

जानिए कौन शंकर मिश्रा

शंकर मिश्रा मुंबई के रहने वाले है और अमेरिका की एक मल्टीनेशनल कंपनी Wells Fargo में वाइस प्रेसीडेंट के पद पर कार्यरत हैं। दरअसल इनकी कंपनी फाइनेंशियल सर्विसेज कार्पोरेशन से जुड़ी हुई है और मिश्रा जिस पद पर हैं ऐसे पदो पर हवाई यात्रा आम होती है।

TRAIN CANCELLED
Railway News: यात्री जरा ध्यान दे! इस रूट की ये ट्रेन हुई रद्द, यहां पढे ट्रेनों के नाम व शेडयूल

जानिए कितनी है इनकी सैलरी
शराब के नशे में महिला पर पैशाब करने वाले मिश्रा जिस मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं वहां वाइस प्रेसीडेंट की एवरेज सैलरी 70 लाख से 100 लाख की बीच होती है। Ambition Box की सैलरी रिपोर्ट के मुताबिक Wells Fargo में प्रेसीडेट लेबल की एवरेज सैलरी इसी रेंज में होती है। बताया जा रहा है कि मिश्रा की सैलरी 98 लाख से अधिक थी।

 

Hisar Airport को मिला उड़ान भरने का लाइसेंस, नरेंद्र मोदी पहली उठान को करेंगें रवाना
Hisar Airport को मिला उड़ान भरने का लाइसेंस, नरेंद्र मोदी पहली इस दिन उठान को करेंगें रवाना !

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button