Mahakumbh 2025 : महाकुंभ हिंदू धर्म का एक दुनिया के सबसे बड़ा सांस्कृतिक व अध्यात्मिक महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सव है। इसे कुंभ मेला भी कहा जाता है, जिसका आयोजन प्रति 12 वर्षों के दौरान किया जाता है।
।
महाकुंभ आगामी 13 जनवरी से शुरू हो रहा है। यह महाशिवरात्रि तक चलेगा तथा इस बार महाकुंभ में सेना के बड़े अधिकारी संग इजरायल, अमेरिका और फ्रांस के दिग्गज नेता भी गंगा आरती करेंगे।
बता दे कि इस महा कुंभ में दुनिया के कोने कोने से श्रद्धालुओं आते है। महाकुंभ की नव्यता, दिव्यता और भव्यता का एहसास कराने वाले महाकुंभ में एक बार कुछ आरे खास होने वाला है। Mahakumbh 2025
बता दे कि महाकुंभ भारत की चार पवित्र नदियों और चार तीर्थ स्थानों पर ही आयोजित किया जाता है। महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में ही होता है।
बता दे इस मेले में करोड़ों श्रद्धालु पवित्र नदी में आस्था की डुबकी लगाते हैं। इस महाकुंभ को ले आस्था है कि पवित्र स्नान से मनुष्य के पापों का क्षय होता है। बता दे कि इसके 2013 में प्रयागराज में महाकुंभ मेला आयोजित किय गया था। वहीं 2019 में प्रयागराज में भव्य अर्धकुंभ का आयोजन हुआ। वही इस बार 2025 में योगी सरकार महाकुंभ के आयोजन करवाने जा रही है। Mahakumbh 2025
जानिए कब से शुरू हुई थी गंग आरती
हरिहर गंगा आरती समिति रामघाट (प्रयागराज) के अध्यक्ष सुरेश चन्द्रा ने बताया प्रयागराज में 1997 में गंगा आरती की शुरुआत की गई, जिसके बाद से लेकर आज तक य आरती कार्यक्रम जारी है।
महाकुंभ 2025 में शाही स्नान की महत्वपूर्ण तिथियां
- 13 जनवरी 2025- पौष पूर्णिमा स्नान
- 14 जनवरी 2025- मकर संक्रांति
- 29 जनवरी 2025- मौनी अमावस्या
- 3 फरवरी 2025- बसंत पंचमी
- 12 फरवरी 2025- माघी पूर्णिमा
- 26 फरवरी 2025- महाशिवरात्रि
महाकुंभ मे पहली बार अमेरिका, इजरायल, और फ्रांस समेत तमाम देशों के दिग्गज गंगा आरती में शामिल होने वाले है।
महाकुंभ के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से देश के कोने-कोने से आ रहे विशिष्ट संतों का सम्मान किया जाएगा। भारत के सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों के संतों का एक साथ महाकुंभ में शामिल होगा एक विशेष आयोजन होगा।Mahakumbh 2025
जानिए कौन कौन होगी आरती में शामिल: बता दे कि इस बर भारत के जवानों के साथ अमेरिका, इजरायल, फ्रांस, वियतनाम, इटली, कनाडा और म्यांमार के नामी लोग भारत आ रहे हैं।
\