LIC Scheme: LIC की ये धांसू स्कीम, बनेगी बुढापे का सहारा

LIC

LIC Scheme: आज मंहगाई के समय में निवेश करना अच्छी बात हैं लेकिन गल्त निवेश करना घाटे का सौदा बन जाता हैंं अस्सी फीसदी लोग आजकल गलत जगह पैस लगा देते है जिसके बाद सिर्फ पछतावा ही रहता हैं अगर आप अच्छी सेविंग करना चाहते है से ये सुनहरा मौका है।

बुढापे का सहारा बनेगी ये स्कीम: बता दे कि LIC में एक ऐसी योजना भी है जिसमें आप रिटायरमेंट के तौर पर कोई योजना चुन सकते हैं। यानि बुढाने का सहारा बना सकते है।

इस योजना के चलते जिससे की जाने वाली सेविंग से हर महीने आपके खाते में एक तय रकम मिलती रहगी।

जानिए क्या है योजना: बता दे पेंशन स्कीम में कोई मासिक या सालाना प्रीमियम नहीं है। आपको इस योजना में एक बार में ही निवेश करना होता है यानी आपको एक बार ही प्रीमियम देना होता है और फिर इसके बाद हर महीने पेंशन शुरू हो जाती है ।

LIC की न्यू जीवन शांति स्कीम (New Jeevan Shanti Plan) है। इसमे निवेश आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन दिया जाता है ये एक एन्युटी प्लान है यानी इसमें पॉलिसी खरीदते समय ही पेंशन को फिक्स्ड कर दिया जाता है।

बीच में कर सकते है बंद: अगर आपको लगता है आप इसे नही चला सकहै तो इस पॉलिसी शुरू होने के 6 महीने बाद कभी भी सरेंडर की जा सकती है।

बता दे कि इस पॉलिसी को कभी भी सरेंडर किया जा सकता है। इतना ही इस प्लान लोन लेने की भी सुविधा भी है। बता दे कि लोन पॉलिसी के 3 महीने पूरे होने के बाद या फिर फ्री लुक पीरियड के खत्म होने के बाद ही मिलेगा।

इस योजना का लाभ कौन उठा सकता है
यह एक पेंशन योजना है, जिसका लाभ 40 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति उठा सकता है, इस योजना में आप अकेले या अपने पार्टनर के साथ निवेश कर सकते हैं। रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। ये पैंशन आपके बुढापे का सहारा बन सकती है।

जानिए कितनी मिलती है पेंशन

इस योजना में पेंशन की कोई अधिकतम सीमा नहीं है, आप जितनी अधिक राशि निवेश करेंगे, आपको उतनी ही अधिक पेंशन मिलेगी।

मान लीजिए आपकी उम्र 42 वर्ष है और आप 30 लाख रुपये की एन्युटी खरीद रहे हैं, आपको पेंशन के लिए इसमें एन्युटी खरीदनी होगी, तो आपको हर माह 12,388 रुपये पेंशन मिलेगी।

इतना ही नही अगर आपको अधिक पेंशन चाहिए तो आपको इसमें अधिक निवेश करना होगा, जितना अधिक आप निवेश करेंगे, उतनी ही अधिक पेंशन मिलेगी।