Jio फिर हुआ जिंदा, इस प्लान ने काटा बवाल

JIO 2

Jio :  अगर आप रिलायंस Jio का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है। जियो ने काफी सस्ता रिचार्ज कर दिया हैं इसी के चलते ।महंगे प्लान्स की वजह से लाखों यूजर्स सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल का छोडकर जियो मे शिफ्ट हो गए।

अभी हाल में जारी किए Jio के 90 दिन वाले सस्ते प्लान ने धूम मचा दी है।करोड़ों यूजर्स के लिए एक धमाकेदार रिचार्ज प्लान जारी किया है। अगर आप लंबी वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं तोजियो ने ग्राहकों के लिएJio  90 दिन वाला सस्ता प्लान पेश कर दिया है।

Jio के यूजर्स फिर बढे: बता दे कि जुलाई में जियो ने अपने प्लान्स की कीमतें बढ़ाई थी उसी दिन से अब तक लाखों यूजर्स इस सिम को बदला चुके है। जैसे ही जियो का सस्ते दाम में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स पेश किया तो फिर से यूजर्स बढने लगे है।

Jio Offer : रिलायंस जियो देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी है। लेकिन पिछले कई महीनो से रिचार्ज मंहगे होने के चलते इसके ग्राहक टूटने लगे थे। उपभोक्ताओ की मांग को देखते हुए कंपनी ने कई सारे लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स जारी किए। Jio

 

बता दे कि यू तो Jio के पास अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। लेकिन महंग रिचार्ज होने के चलते ग्राहक रियायंस दूर भागने लगे है। एक बार फिर ग्राहकों की मांग को देखते हुए कंपनी ने कई सारे लंबी सीमा के प्लान पेश किए।

 

बता दे कि कंपनी के पॉपुलर ट्रेंडिंग रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट में 899 रुपये का धांसू प्लान जारी किय है। जियो का यह प्लान लंबी वैलिडिटी वाला प्लान है। इसमें  Jio  यूजर्स को 90 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है।

JIO

सस्ते प्लान ने ग्राहकों को बदला मूड
बता दे कि जियो का यह 999 रुपये वाला प्लान ट्रू 5G प्लान है। 5G नेटवर्क की कनेक्टिविटी है तो आपको बल्ले हो गई है। इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री डेटा दिया गया है। डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको कुल 196GB डेटा मिलता है। मतलब आप डेली 2GB हाई स्पीड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ्ज्ञ इस प्लान में 64kbps की स्पीड मिलती है।

बता दे कि रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 899 रुपये वाले प्लान को बेस्ट 5G प्लान में दिया है। अगर आप अधिक डेटा इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह रिचार्ज प्लान आपके लिए बेहतर रहेगा।

इसके फायदे: बता दे इस रिजार्च रोजाना 2GB डेटा दिया जाता है। ऐस में आपको 90 दिन में 180GB डेटा मिल रहा है। जियो ग्राहकों को इस रेगुलर डेटा के साथ प्लान में कुल 20GB डेटा एक्स्ट्रा ऑफर करता है। इस तरह आपको प्लान में कुल 200GB डेटा मिल जाता है जो कि आजतक भी रिजार्च में शामिल नहीं हैं

बता दे कि जियो के इस रिचार्ज प्लान के साथ कुछ अलग भी फायदे भी मिलते हैं। अगर आप मूवीज देखना पसंद करते हैं तो आपको प्लान में इसके लिए जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। इतना ही नहीं आपको जियो टीवी और जियो क्लाउड का भी फ्री में दिया गया है। Jio Offer