Jaipur Gas Tanker Blast: अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को भीषण धमाके से अफरा-तफरी मच गई। CNG से भरे टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिससे यह बलास्ट हुआ है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इसके बाद करीब 500 मीटर के इलाके में धमाके के साथ आग फैल गई। सूत्रों के अनुसार 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई अन्य गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।
अजमेर से जयपुर आ रहा ता टैंक: FRIDAY सुबह एकCNG Tanker अजमेर से चलकर जयपुर की ओर आ रहा था. ये टैंकर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने वापस अजमेर के लिए यू टर्न ले रहा था. इसी दौरान जयपुर से आ रहे एक टैंकर से इसकी भिंडत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि केमिकल 300-400 मीटर तक फैल गया.
बताया जा रहा है CNG Tanker व एक अन्य ट्रक में भिड़ंत हुई थी। इस जोरदार भिड़ंत के बाद CNG Tanker में भयंकर ब्लास्ट हो गया। इसके बाद एक-एक करके कई ब्लास्ट हुए। तेज गति से हुए बलास्ट से आस-पास की गाड़ियां भी उसके चपेट में आ गईं। चंद मिंटो में ही दर्जनों गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं।
टैंकर मेंं बलास्ट: पुलिस ने बताया कि सीएनजी गैस से भरा टैंकर फट गया। अचालक हुए ब्लास्ट के कई लोग और गाड़ियां जल गईं। इस हादसे के चलते अजमेर हाईवे पर लंबा जाम लग गया है। फिलहाल दमकल विभाग आग बुझान में लगा हुआ है।
कई वाहन जलकर हुए राख: बता दे कि अचानक हुए ब्लास्ट से 29 ट्रक, एक ऑटो, दो बसें, पांच कारें और तीन बाइक इस हादसे में जलकर खाक हो गए। हाईवे पर चल रहीं कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं।
इतना ही नहीं ंआग के कारण अर्शीवाद पाइप फैक्ट्री और गोदाम पूरी तरह से जल कर राख हो गए है। आसपास की बीस से अधिक दुकानें भी इस आग में चपेट में आ गई है। भीषण हादसे से हा हाकार मचा हुआ है।