मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

NCQC 2025 के लिए कैसे होता है टीम का चयन, जानिए पूरी प्रकिया ?

On: November 26, 2025 8:35 PM
Follow Us:

 

NCQC 2025: उद्योगो में होने वाले इनोवेशन को एक ही प्लेटफार्म (QCFI) पर दिखाने, एक दूसरी कं​पनियोंं को आइडियों  (Idea) को शेयर करने व कर्मचारी की प्रतिभाओ कोे निखारने के लिए शुरू किया गया NCQC 2025  का मेघा कनवेशन इस बार यूपी के नोएडा शहर में 19 से 22 दिसंबर तक होगा।

हर साल बढ रही प्रतिस्पर्था: बता दे बढती स्पर्धा के चलते आजकल कं​पनियों में लागत को कम करना एक चुनौती बनता जा रहा है। यही कारण है कर्मचारियो की ओर से विचार मंथर के क्ववालिटी सर्किल बनाए जाते है।NCQC 2025

 

 

39th National Convention on Quality Concepts (NCQC 2025), brought to you by QCFI in association with GL Bajaj Institute of Tech & Mgmt., Greater Noida

 

यह भी पढ़ें  Govt Job: हरियाणा में इतने पदों पर होगी ग्रुप डी की भर्ती, जानिए किन विभागों में ये पद खाली

 

NCQC क्या है: बता दे कि यह एक Quality Concepts का एक प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से कंपनियों में होने वाले सुधारों को लेकर एक दूसरे को शेयर किया जाता है। https://qcfi.in/national-conventions/ ताकि एक दूसरे के इनोवेशन को हम अपने संस्थनोंं में लागू कर सके। यानि एक ही जगह विन्निन कंपनियों में होने वाले सुधार आपको आसानी से देखने को मिल जाते है।

क्यों पडी इसकी जरूरत: प्रतिस्पर्धा के चलते बहुत से कंपनियांं से समस्याओ (problems) के चलते कंपनी व प्रबंधन में बडा विवाद बन जाती है। ऐसे में अगर समस्याओं को लेकर कर्मचारी या अधिकारी मंथन करें तो अवश्य की ही समाधान मिल जाता है। इसी समाधान की की पूरी प्रकिया को एक प्रोजेक्ट के माध्यम से दिखाना, दूसरे की समस्याओं के साथ् उनके समाधानो का जानना ही इस प्लेटफार्म का मकसद है।

यह भी पढ़ें  हरियाणा के प्ले स्कूलों में लाखों रूपए के RO बने कबाड़

NCQC के लिए कैसे होता है चयन:NCQC में कोई भी कंपनी अपनी मर्जी से भाग नहीं ले सकती है। इसके लिए एक नियम बना हआ है। जिसके चलते पहले आपकी कंपनी की ओर से अपने प्रोजेक्ट को सीसीक्यूसी यानि चैबर आफ कनवेशन  (CCQC) में प्रस्तुत करना होगा।

Dates: December 19th to 22nd, 2025.
Venue: GL Bajaj Institute of Technology & Management, Greater Noida, U. P
Theme: ” Quality Concepts for Atmanirbhar Viksit Bharat” — focused on driving progress through self-reliance and innovation.

गुणवत्ता अवधारणा (Quality Concept) का सरल अर्थ है – किसी उत्पाद, सेवा या प्रक्रिया को इस स्तर तक बेहतर बनाना कि वह ग्राहकों की जरूरतों, अपेक्षाओं और मानकों को लगातार पूरा करे या उससे भी बेहतर प्रदर्शन करे।

यह भी पढ़ें  Rewari News : मसानी स्कूल में छात्राओं ने किया टीचर का रोल प्ले, प्राचार्य ने किया सम्मानित

यह उद्योगों, संस्थानों, संगठनों और उत्पादन इकाइयों में काम को अधिक प्रभावी, सुरक्षित, त्रुटिरहित और किफायती बनाने की सोच और सिस्टम है। गुणवत्ता अवधारणा केवल उत्पाद तक सीमित नहीं होती, बल्कि काम करने की प्रक्रियाओं, कर्मचारी सहभागिता, नवाचार, समस्या समाधान और बेहतर प्रबंधन को भी शामिल करती है।NCQC 2025

NCQC 2025 Registration Process
Note* NCQC 25 Team registrations should only be done online at https://qcfi.in/qcfihq using your organization QCFI membership login details. QCFI Membership and recommendation from your CCQC chapter is mandatory for NCQC 25 registration and participation.

For Registration queries please connect with us at qcfihq@qcfi.in or by mobile  9989697930, 93916 47969 & 8019585023

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now