Haryana: रेवाड़ी के राहुल गर्जर बने भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट

धारूहेड़ा: राहुल गर्जर हुए भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन
धारूहेड़ा: राहुल गर्जर हुए भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन

चोथी पीढी देश सेवा में अग्रसर, बधाई देने वालों का लगा तांता
Haryana : आईजी कार्यालय खरकड़ा में कार्यरत सुभाष चंद्र गुर्जर के बेटे व खोल गांव के मूल निवासी राहुल गुर्जर ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा पास करके 4 वर्ष का प्रशिक्षण लेकर भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन हुए हैं ।Lieutenant in Indian Navy

 

बता दें कि राहुल ने 2020 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा भारतीय राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा पास की थी। राहुल के पिता सुभाष चंद्र ने बताया कि उनके दादा स्वर्गीय सूरजमल गुर्जर सरदार ए जंग (INA)  में मेजर के तौर पर तथा छोटे दादा स्वर्गीय फूल सिंह गुर्जर कैप्टन के (INA)  पद पर स्वतंत्रता सेनानी रहे ।Haryana

राहुल के दादा राजकुमार गुर्जर व उनके पिता सुभाष चंद्र गुर्जर भी भारतीय सेवा में अपनी सेवा दे चुके हैं। राहुल की कमीशन ऑफिसर बनने पर परिवार व गांव में खुशी का माहौल है।Haryana

 

गौरतलब है कि राहुल गुर्जर गांव खोल के पहले कमीशन अधिकारी बने है। उनके बेटे के लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन होने पर आईजी कार्यालय में कार्यरत स्टाफ ने बधाई दी है।Lieutenant in Indian Navy