Google News: गूगल पर सर्च करना फिर पडा महंगा ?

रिचार्ज करने के लिए गूगल पर सर्च करना पडा महंगा, शातिर ने लगाई 1.89 लाख रूपए की चपत
रिचार्ज करने के लिए गूगल पर सर्च करना पडा महंगा, शातिर ने लगाई 1.89 लाख रूपए की चपत

Google News: बार बार लोगो को गूंगल पर सर्च करने की मनाई के बावजूद लोगे नहीं थम रही है। जबकि गूगल बडी संख्श में शातिरो ने अलग सहायता के लिए नंबर डाले हुए है। जो मौका पर तुरंत खाता साफ कर देते है।

रेवाड़ी मे फिर हुआ खाता साफ: बता दे कि स्टडी मैटीरियल के लिए रेवाड़ी के सेक्टर 4 निवासी हेमा रानी ने (Rewari News)  गूगल  (Google search)पर एक नंबर सर्च किया था। उस नंबर पर फोन करने पर रिसीव करने वाले ने बताया कि स्टडी मैटीरियल उसके फोन पर भेजा दिया जाएगा।Google News

 

पहले उसने उसे फोन-पे पर 10 रुपए भेजने होंगे। वह दस रुपए भेजने के लिए सहमत हो गई, तो कॉल करने वाले ने उसे दूसरा नंबर फोन-पे के लिए नोट करा दिया। यूपीआई नंबर कन्फर्म करने के बाद उसका फोन को शातिरो ने हैक कर लिया।Google News

CYBER CRIME 1

खाते से निकाले 48 हजार रुपए: शातिरो ने युवती के खाते से 48 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। उसने दोबारा उसी नंबर पर कॉल की तो उसने बताया यह राशि वापस भेज दी जाएगी। इसके लिए उसे किसी दूसरे नंबर से कॉल करनी होगी।Google News

इस बार वह 48 हजार गंवा समझ चुकी थी एक दूसरी बार उसे ठगने का प्रयास है। उसने पुलिस को सूचना दी। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।