Doli Yatra : मां भगवती के आशीर्वाद को लेकर उतराखंड से शुरू होने वानी डोली यात्रा का हरियाणा पहुंचने पर जगह जगह स्वागत किया जाएगा। हरियाणा मे रह रहे उतराखंड के लोगो ने स्वागत को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।
Doli Yatra : उत्तराखंड की प्रसिद्ध मां धारी देवी एवं भगवान नागराजा की देव डोली यात्रा विभिन्न पड़ावों से होते 14 जनवरी को उत्तराखंड के वाद्य यंत्रों ढोल-दमाऊ, डौंर, थाली तथा पारंपरिक जागरों, भजनों एवं मां के जयकारों के साथ हरियाणा पहुंचेगी।Doli Yatra
जहाँ उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति की अगुवाई में शहर के सैकड़ों प्रवासी उत्तराखंडियों ने मां धारी देवी व नागराजा की डोली का गामा-1 स्थित गौरीशंकर मंदिर के प्रांगण में भव्य स्वागत किया गया।Doli Yatra
धारूहेड़ा में बैठक: उत्तराखंड महिला मंडली की बैठक सीमा देवी की अगुवाई में हई। बैठक में डोली यात्रा तैयारियों की मंथन किया। बैठक में द्वरकाधीस महिला मंडली की प्रधान और विपुल गार्डन से भी महिला मंडली की प्रधान शामिल में शामिल हुई।Doli Yatra
धारूहेड़ा उत्तराखंड समाज के प्रधान जितेंद्र सिंह नेगी समाज की डोली यात्रा 14 जनवरी उतरांखंड से शुरू होगी। जो दिल्ली होते हुए 26 जनवरी को धारूहेड़ा पहुंचेगी। डोली यात्रा का भगत सिंह चौक पर स्वागत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हर माह बैठक आयोजित कर समस्याओ को लेकर मंथन किया जाता है। हाल में उतरांखड से हरियाणा में डोली यात्रा आने वाली है। इस यात्रा के स्वागत को लेकर तेयारियों की गई है।
द्वारकाधीश से आए महेंद्र सिंह व विश्व ने तथा विपुल गार्डन आए हर्षवर्धन और संतोष ने आगे डोली यात्रा व होली मिलन समारोह की तैयारियों की जिम्मेदारी को अपने विचार रखे।