Crime: भले ही पोटाश की ब्रिकी पर प्रतिबंध हो, लेकिन दिवाली पर धडल्ले से पोटाश बिक रहा है। इतना ही नही पटाखें बनाने को लेकर गंंधक पोटाश से खूब हादसे होने के बावजूद प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। हरियाणा के रेव़ाडी में एक युवक की मौत हे बाद राजस्थान में हादस हो गया हैं
झूंझनू में बच्चे के उडे चिथडे: झुंझुनूं में एक बच्चे की जेब में रखा पटाखा फट गया। जिसकी वजह से उसके पैर के चिथड़े उड़ गए। यह पटाखा बच्चे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बनाया था। हादसे के बाद बच्चे को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। बच्चे की पहचाान सुरजगढ के रहने वाले हिमांशु के रूप में हुई है।Crime
अलवर में हुआ विस्फोट: बता दे कि राजस्थाल के अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र के नौगावां थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर में बुधवार को गंधक पोटाश को इमाम दस्ते में पीसते समय विस्फोट हो गया। हादसे में 5 बच्चे घायल हो गए।Crime
जानिए कैसे हुआ हादसा: पुलिस ने बताया कि र नितिन अपने घर मे गंधक और पोटाश को अलग अलग पीस रहा था। इस दौरान तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। विस्फोट से नितिन बुरी तरह से लहूलुहान हो गया।
किया रैंफर: गंभीर घायल होने पर नितिन अलवर निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। धमाका इतनी तेज था कि घर की छत मे लगी सीमेंट की चादर फट गई।
ऑनलाइन बिक रहा गंधक और पोटाश
गंधक और पोटाश पाउडर आसानी से ऑनलाइन भी आजकल मिल जाता है। दीवाली पर इसकी काफी उिंमाड बढी है। आन लाईन बुक करने पर घर तक डिलीवरी दी जाती है। इसके साथ ही वह गन भी मिल रही है, जिसमें भरकर पटाखा चलाया जाता है। यूट्यूब पर तो किस तरह से गंधक और पोटाश गन में भरा जाता है और उसका मिश्रण तैयार पटाखा फोड़ा जाता है, इसकी कई वीडियो भी देखने को मिल जाएंगीCrime