Cold Wave in India, दिल्ली: भारत में इस समय कड़ाके की ठंड (Cold Wave in India) पड़नी शुरू हो गई है। ठंड के साथ ही अब कोहरे की चादर भी पूरे भारत में दिखने लगी है। दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि कई राज्यों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
ऐसे में इन राज्यों में ट्रेन और फ्लाइट ऑपरेशन (Train and Flight Operation Delay) में दिक्कत पेश आ रही है।
महज 20 हजार में खरीदे ये Hero Passion बाइक, जानिए आफर डिटेल्स
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड का कहर जारी है। बुधवार को भी घने कोहरे से दृश्यता पर असर पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और कोहरा अभी और परेशान करेगा।
पांच दिनों में कोहरा बढ़ने की संभावना
आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार भारत (North India) में अगले पांच दिनों में ठंड और कोहरा बढ़ने की संभावना है। ऐसे में दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ‘लो विजिबिलिटी प्रोसीजर’ को 4 घंटे के लिए लागू कर दिया गया है।
Captain Shiva Chauhan : सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में पहली बार Women तैनात
फिर गिरा तापमान: बुधवार को हरियाणा समेत एनसीआर व दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 17.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 69 से 97 प्रतिशत के बीच रहा। मौसम विभाग के अनुसार भारत के मैदानी इलाकों में ‘घने’ से ‘बहुत घना’ कोहरा और शीत लहर की संभावना है।
घने कोहरे से प्रभावित हो सकती हैं फ्लाइट्स
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी परत के कारण यात्रियों के लिए एडवायजरी जारी की। इसमें आशंका जताई गई कि दिल्ली में कोहरे का असर विमानों के परिचालन पर पड़ा है। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने यात्रियों को हवाई अड्डे के लिए जाने से पहले उड़ानों की जांच करने की सलाह दी है।
रेलवे यात्रियों की परेशानी
कोहरे ने रेलवे यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। सोमवार को दिल्ली आने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनें चार से सात घंटे की देरी से पहुंची। 12 ट्रेनों का प्रस्थान समय बदला गया। पिछले कई दिनों से कोहरे से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित है।
Rewari Crime: हरियाणा से ईको कार लेकर भागे बदमाश हापुड में दबोचे
विशाखापतनम-हजरत निजामुद्दीन समता एक्स. व ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे, अयोध्या छावनी-पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस व बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस सवा सात घंटे, दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर विशेष छह घंटे, अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस, बरौनी-नई दिल्ली हम सफर विशेष और अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस लगभग पांच घंटे देरी से दिल्ली पहुंची।
कोरबा-अमृतसर छतीसगढ़ एक्सप्रेस, कालका मेल, टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, ओडिशा संपर्क क्रांति, चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस चार से साढ़े चार घंटे की देरी से पहुंची। कोहरे के कारण केरल एक्सप्रेस समेत 12 ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा।

















