गांव में किया कातिलाना हमला, उपचार के दौरान गांव कंवारी के सरपंच की दर्दनाक मौत
Haryana News, Best24News : हरियाणा में खूनी खेल रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इनेला नेता नफे सिंह के बाद अब हिसार के गांव कंवारी के सरपंच व सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान संजय दूहन की रविवार की रात को (Murder in Haryana)छह गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मर्डर करने वाले वारदात के ?मारने के बाद कार में सवार होकर फरार हो गए।
Haryana News: आफत की बारिश, किसानो के बुझ गए अरमान, 10 जिलो में तबाही
Bhiwadi SP: DST – UIT थानाधिकारी को किया लाइन हाजिर, 15 अधिकारियों के किए तबादले
पुलिस के अनुसार हांसी के गांव कंवारी के सरपंच संजय दूहन रविवार को अपने एक साथी के साथ कार में सवार होकर नारनौंद के गांव भैणी अमीरपुर में शादी समारोह में शिरकत करने गए थे।
वे रात को अपनी कार से गांव की ओर लौट रहे थे। जैसे ही सरपंच घर के पास पहुंचे तो हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अचानक हुई फायरिंग रात को गांव अफरा तफरी मच गई।
गंभीर रूप से घायल सरपंच संजय दूहन को उपचार के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सरपंच के शरीर पर छह गोलियों के निशान मिले हैं। जिसमें पांच गाेलियां पेट में ही लगी हैं।
Haryana News: आफत की बारिश, किसानो के बुझ गए अरमान, 10 जिलो में तबाही
टीम गठन जांच शुरू: एसपी हांसी
वारदात की सूचना के नाकाबंदी की थी। हांसी एसपी ने इस मामले की जांच और हमलावरों की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया है। । हांसी के डीएसपी रविंद्र सांगवान ने बताया कि तीन टीमों का गठन किया गया है। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है।
हत्या का कारण चुनावी रंजिश Murder in Haryana
मामले की जांच की जा रही है। हमलावरों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। वारदात का कारण चुनाव को लेकर चल रही रंजिश बताया जा रहा है। बताया जा रहा है हांसी के गांव कुंवारी में पूर्व सरपंच के बेटे कर्ण को मौजूदा सरपंच व जिला सरपंच यूनियन के अध्यक्ष संजय दूहन उर्फ नर सिंह व उसके बेटे पुनीत ने छह गोली मारी थी।