Mohit’s software : जैसे जैसे सडको को नवीनीकरण हो रहा है वै ही हादसो की संख्या में बढती जा रही है। मानवीय भूल व लापरवाही के चलते हादसो पर अंकुश नहीं लगा रहा है। ऐसे के अब
हरियाणा के भिवानी के छोरे मोहित यादव ने एक ऐसा कमाल का सॉफ्टवेयर बनाया है। अब उम्मीद लगाई जार रही है ये हादसो को रोकने में सफल होगा।
मोहित यादव ने उनके बनाए
सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनके सॉफ्टवेयर में ख़ास फीचर्स है जिसके बाद गाड़ी चलाना काफी हद तक सुरक्षित हो जाएगा और सड़क हादसों में कमी आएगी।
3 साल की मेहनत से बनाया Mohit’s software
मोहित ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से ही कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है और वे साल 2019 में एक आइडिया आने के बाद इस सॉफ्टवेयर को बनाने में जुट गए थे, लेकिन 3 साल की मेहनत के बाद उन्हें इसे बनाने में कामयाबी हासिल हुई. मोहित ने कहा कि वे आगे जाकर खुद की कंपनी स्टार्ट करना चाहते हैं. साथ ही वे ऐसी गाड़ी बनाना चाहते हैं जो सुरक्षा से लैस हो, साथ ही उसमें सुविधाओं की कोई कमी ना हो.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मोहित की तारीफ कर चुके हैं. वहीं PM Modi के हाथों मोहित को बेस्ट स्टार्टअप ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड मिलने वाला है. साथ ही मोहित को गूगल (Google) से 1.85 करोड़ रुपए के सालाना पैकेज पर जॉब का भी ऑफर मिला है.
जानिए कैसे रूकेगे हादसे
उपाय नंबर एक: मौजूदा दौर में जो गाड़ी हम देखते हैं, उसमें सीट बेल्ट नहीं लगाने पर बीप-बीप की आवाज़ सुनाई पड़ती है और वो ड्राइवर को सीट बेल्ट लगाने के लिए अलर्ट करती है।
जबकि उनके सॉफ्टवेयर के इंंस्टॉलेशन के बाद बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी स्टार्ट ही नहीं होगी और अगर कोई शराब के नशे में गाड़ी को स्टार्ट करने की कोशिश करेगा तो गाड़ी स्टार्ट ही नहीं हो पाएगी।
उपाय नंबर दो: गाड़ी के आगे-पीछे इंफ्रारेड सेंसर लगे होंगे जो धुंध के दौरान साथ चल रही गाड़ियों की लोकेशन की जानकारी भी ड्राइवर को देगी। वहीं गाड़ी अगर तेज़ स्पीड में होगी और सामने कोई रुकावट आती है तो ऑटोमैटिक ब्रेक लग जाएंगे।
गूगल से 1.85 करोड़ रुपए के सालाना पैकेज पर जॉब ऑफर
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वे इसे देश की सभी गाड़ियों में इंस्टॉल करवाएंगे। मोहित को गूगल से 1.85 करोड़ रुपए के सालाना पैकेज पर जॉब का भी ऑफर मिला है। वहीं मोहित की मां ने कहा कि पहले उनके नाम से बेटे को जाना जाता था और अब बेटे के नाम से वे पहचाने जाते हैं। इससे ज्यादा खुशी उन्हें नहीं मिल सकती।
एशिया स्टार्टअप महाकुंभ मे होंगे सम्मानित
हरियाणा के चरखी दादरी के रहने वाले मोहित यादव ने हरियाणा का नाम रौशन कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों मोहित यादव का सम्मान होने वाला है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी इस ख़ास सॉफ्टवेयर के लिए मोहित यादव की तारीफ कर चुके हैं।
देश की राजधानी नई दिल्ली में 28 से 30 जून तक
एशिया स्टार्टअप महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें चरखी दादरी के भागेश्वरी गांव के रहने वाले मोहित यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेस्ट स्टार्टअप ऑफ द ईयर 2024 अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे।
इस बीच गूगल, नासा और टाटा मोटर्स से उन्हें करने का ऑफर भी मिल चुका है। साथ ही कई कंपनियों ने उनके सॉफ्टवेयर को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।