TRAI Rules : देश में मोबाइल आजकल जरूरत बनी हुई है। इनता ही मजबूरी के चलते लोग दो दो सिम यूज कर है। लेकिन हर उपभोक्ता दो सिमों रिजार्च को बोझ नही उठा पाता है। ऐसे में Mobile Recharge रिजार्च के अभाव सिम बंंद हो जाती है। लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं है।
महेगे प्लान ने बिगाडा बजट: बता दे कि जुलाई 2024 में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे किए थे। उसके बाद हर आदमी दो सिम रखने में सक्षम नहीं है। यानि रिजार्च महंगा होने के चलते दो नंबर एक्टिव रखना काफी मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं दूसरी सिम का इस्तेमाल तो काफी कम होता है लेकिन अगर उसके अपडेट नहीं करवाया तो बंद हो जाती है।
ट्राई ने दिया ये तोहफा: बता दे कि TRAI ने SIM Card के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं जिसके बाद आपका नंबर एक छोटी से प्लान से चलता रहेगा। इस नए नियम से करोड़ों मोबाइल यूजर्स को बहुत ज्यादा फायदा होगा। यानि वे आसानी से कम खर्च करके अपनी दूसरी सिम रिजार्च रख सकेगे।
महंगे रिचार्ज से मिली छुटी: बता दे ट्राई के इस नियम से अब मोबाइल धारकों को महेगे रिजार्च से राहत मिल सकेगी। अगर आपके सिम पर रिचार्ज खत्म हो चुका है लेकिन उसमें कम से कम 20 रुपये बैलेंस पड़ा है, तो आपकी कंपनी इसके बदले में आपको 30 दिन की वैलिडिटी मिल जाएगी।
केवल 20 रूपए मे चल जाएगा काम: बता दे इस स्कीम के चलते महज 20 रुपये खर्च करके भी आप 120 दिन तक अपने सिम को एक्टिव रख सकते हैं। TRAI का कहना है कि ये नियम Jio, एयरटेल, VI और BSNLजैसे सभी नेटवर्क पर लागू होता है।