BSNL: कंपनिय हर साल नए नए आफर ग्राहकों को देकर लुभावने का प्रयास करती है। इसी क्रम में BSNL ने पिछले कुछ महीनों में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर दी है। जिनसे उन कंपनियोंं की नीदं उड गई है।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी यूजर्स को प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले कम कीमत में अच्छे ऑफर कर रही है। है। BSNL के पास एक धांसू रिचार्ज प्लान दिया है, जिसने Airtel, Jio, Vi (Vodafone-Idea) की नींद उड़ा दी है।
सबसे अहम बात यह है कि इस Recharge Plan में यूजर्स को 150 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर भी दिया जा रहा है तो कि एक बडी सेवा है। इसके साथ यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग और डेटा का भी लाभ मिलेगा। इसके अलावा सरकारी टेलीकॉम कंपनी के पास और भी कई प्रीपेड प्लान्स मौजूद हैं, जिनमें यूजर्स को लंबी वैलिडिटी ऑफर की जा रही है।
BSNL का यह Recharge plan 397 रुपये में आता है। इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 150 दिनों की है और इसमें यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर की जा रही है।
इतना ही नहीं इस प्लान में आप पूरे देश में National Free Roaming का भी लाभ ले सकते हैं। यह प्लान डेली 100 फ्री SMS और 2GB डेटा के साथ आता है।
इस प्लान में कंपनी यूजर्स को फ्री कॉलिंग, डेली डेटा और SMS शुरू के 30 दिनों के लिए ऑफर कर रही है। इसके बाद के 120 दिनों के लिए यूजर्स को न तो फ्री कॉलिंग, न ही फ्री डेटा और न ही फ्री SMS का लाभ मिलेगा।
अगले 120 दिन तक यूजर्स के नंबर पर इनकमिंग कॉल आती रहेगी यानी सिम एक्टिव रहेगा। यूजर्स चाहे तो बीएसएनएल का टॉप-अप रिचार्ज कराके कॉलिंग, डेटा और SMS का लाभ ले सकते हैं।
ये प्लान भी कम नहीं
यूजर्स को 2 महीने के लिए फ्री में BSNL Tunes ऑफर किया जाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा आदि के लिए कंपनी ने कोई कैप नहीं लगाया है।
BSNL के पास 160 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान है, जो 997 रुपये में आता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा, 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं।