Haryana: आज की इस डिजिटल दुनिया में हर व्यक्ति का सबसे महत्वपूर्ण उपकरण मोबाइल फोन है। आजकल मोबाइल फोन चोरी व गुग भी बहुत हो रहे है।
साईबर सेल की टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए 60 दिन अन्दर आमजन के खोए हुए लगभग 2,90,366 रुपए कीमत 16 स्मार्ट फोन बरामद कर उनके असल मालिकों को सौंपे।Haryana
60 दिन बरामद किए 16 फोन: उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डॉ0 रविन्द्र सिंह द्वारा मोबाइल मालिकों को अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मान पूर्वक उनके मोबाईल फोन सौंपे गए। हरियाणा के आदेशानुसार गुमशुदा मोबाइल को ढूँढकर उनके मालिकों को लौटाने हेतु विशेष अभियान की शुरुआत की गई थी।Haryana
2022 में 263 फोन ढंढे: पुलिस की साइबर सेल की टीम ने इस अभियान के तहत वर्ष 2022 से अब तक करीब 43,31,545/- रुपए के 263 स्मार्ट मोबाइल फोन को ढूंढकर उनके मालिकों के हवाले किए गए।Haryana
2021 में 58 फोन ढंढे : साइबर टीम की ओर से वर्ष 2021 में करीब 849347/- रुपए के 58 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद करके उनके मालिकों के हवाले किए गए थे।
सावधान रहने की अपील: साइबर सेल इंचार्ज एएसआई अरुण कुमार ने बताया कि घर से बाहर जाते समय मोबाइल फोन को सम्भाल कर रखें । उन्होंने कही कि अगर मोबाइल गुम हो जाता है तो घबराने की बात नही है। मोबाइल फोन की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाकर उसमें मौजूद सिम कार्ड को बंद करवाएं।