भारत: ऑनलाइन गेमिंग ने देश में लाखों परिवारों को तबाह कर दिया है। किसी के बेटे ने आत्महत्या कर ली तो किसी का पति दुनिया से विदा हो गया। इतना ही नहीं बुजुर्ग मां-बाप का सहारा गेमिंग ने छीन लिया।Earthquake: REWARI- DELHI -NCR समेत उत्तर भारत में फिर आया भूंकप, नेपाल में तबाही
हाल ही नागपुर पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप से ठगी करने वाले आरोपी के यहां छापा मारकर 58 करोड़ का नकदी व सोना जब्त किया है। बेंगलूरु की कंपनी के मैनेजर ने 65 लाख रुपए गंवाने के बाद आत्महत्या कर ली। भोपाल में बच्चे को फ्री फायर गेम से रोका गया तो पंखे से लटककर जान दे दी। दमोह के 17 साल के विकास ने सुसाइड कर लिया। यूपी के चंदौली में 15 साल के शिवांश को फ्री फायर खेलने से रोका गया तो गंगा में कूद गया।
ऑनलाइन गेम्स से अपराध की जद में
ऑनलाइन गेम्स की लत के चलते भारत में हत्याएं हो रही हैं, किडनैपिंग हो रही हैं और कई केस में आत्महत्या करने का प्रयास भी हो रहा है। पहले जिस फोन पर बच्चे औसतन 151 मिनट बिताया करते थे, वो अब 221 मिनट हो गया है। जैसे-जैसे उनकी ऑनलाइन गेमिंग की लत बढ़ रही है, उनका स्वभाव भी बदल रहा है। यहीं कारण है बच्चो में गुस्सा तेजी से पनप रहा है।Rewari: धारूहेड़ा में अवैध हथियार के साथ दो युवक काबू, कार जब्त
खेल जगत और बॉलीवुड की हस्तियां ऑनलाइन गेमों का प्रमोशन करती हैं, जिन पर देश के लाखों लोग भरोसा कर इस मायाजाल में फंस जाते हैं।
कई मामले ऐस भी हैं, जिसमें लाखों युवकों ने रुपए कर्ज लेकर गेम खेला। हार गए तो बैंक से कर्ज लिया मगर जब कर्ज की रकम भी हार गए तो अपनी किडनी तक बेच डाली। हाल ही चीन में 13 साल की बच्ची ने मां के मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलते हुए 52 लाख रुपए उड़ा दिए।
इस लत से बच्चों को कैसे बचाएं
बच्चों को बताएं कि अजनबी लोगों से दूरी बनाएं।
गेम खेलने के लिए डिवाइस पर बच्चों के लिए एक अलग खाता बनाएं।
डिवाइस या गेमिंग कंसोल पर माता-पिता का नियंत्रण करें।
गेमिंग ऐप्स के लिए ऑनलाइन चैट नोटिफिकेशन चालू करें।
सोशल मीडिया पर उपयोगकर्ताओं की टिप्पणियां और पोस्ट जांचें।
ऑनलाइन गेम से जुड़ने के लिए एंटीवायरस सॉफ्टवेयर और वीपीएन उपयोग करें।
निजी जानकारी तक पहुंचने के दुर्भावनापूर्ण प्रयासों को चिह्नित करें।
गेमर्स में महिलाएं भी पीछे नहीं
स्टेट ऑफ इंडिया गेमिंग रिपोर्ट 2022 के अनुसार पुरुषों (10.2 घंटे) की तुलना में महिलाएं औसतन गैर-ऑनलाइन गेम पर (11.2 घंटे) प्रति सप्ताह खर्च करती हैं।PM Modi नंबवर में आ सकते हैं रेवाड़ी, देश के 22वां AIIMS का करेंगे शिलान्यास ?
गेमिंग-केंद्रित वीसी फंड लुमिकाई और एडब्ल्यूएस का शोध बताता है कि 2022 में देश के 56 फीसदी गेमर्स गैर-मेट्रो सिटीज, जबकि 44 फीसदी मेट्रो शहरों से थे। देश की 40 फीसदी से अधिक गेमर्स महिलाएं हैं।