हरियाणा: हरियाणा सरकार की ओर से मेरी फसल मेरा पोर्टल को बंद कर दिया है। पोर्टल को दोबारा खुलवाने ने भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने ज्ञापन देकर चेतावनी दी है।Rewari Crime: कोसली में चोरो ने आर्मी जवान व सूने घर में लगाई सेंघ
पोर्टल बंद से किसान पेरशान: पोर्टल बदं करने से किसान अपनी फसल का बीमा नहीं करा पा रहे है। इतना ही आने वाले समय में अपनी फसल को न तो मंडी में बेच पाएंगे और न ही उन्हें भावान्तर राशि मिल पायेगी और न ही वे क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।
उन्होंने चेताया की अगर फसल पोर्टल दोबारा शुरू नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन चढूनी प्रदर्शन करने को मबजूर होगी।यूरो इंटरनेशनल स्कूल में प्राचार्या मीनू दुबे ने किया ध्वजारोहण
डोर टू डोर चलाया अभियाान
उन्होंने कहा की गांव गांव जाकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी से किसानों को जोड़ा जा रहा है। किसान भारतीय किसान यूनियन चढूनी की सदस्य्ता ले रहे है। डीआरओ राकेश कुमार ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही डूंगरवास, मसानी व् अन्य गावों जिनका जमीन का मुआवजा शेष है जल्द ही उनका मुआवजा उनके खोते मे डाल दिया जाएगा। इसको लेकर प्रशासन को भी चेतावनी दी गई है।Haryana: सेक्टर चार आरडब्लूए प्रतिनिधि केंद्रीय मंत्री राव इद्रंजीत सिंह से मिले
बैठक के लिए रणनीति तैयार: 24 अगस्त को जाट धर्मशाला करुक्षेत्र में प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग में सभी पदाधिकारी शामिल होकर किसानो के अहम् मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस मौके पर समय सिंह जिलाध्यक्ष के साथ युवा जिला प्रधान अनूप राव, देशराज, सवाचंद नम्बरदार, डॉ रोहताश, अशोक नम्बरदार, राज सिंह ढिल्लो, जगदीश, लोकेश बावल व अन्य मौजूद थे l