एनसीआर: सुनील चौहान। दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित गुरुग्राम जिले के गांव खेउकी दौला स्थित एक सैनिटाईजर बनाने वाली कंपनी में शनिवार कोmassive fireभीषण आग गई। सूचना पाकर मौके पहुंची सात दमकल गाडियों ने आग पर काबू पाया। कंपनी में करीब 70 से 80 कर्मचारी काम कर रहे थे। फिलहाल आगजनी से कोई जनहानि नहीं है। लेनिक कंपनी में काफी सामान जलकर राख हो गया।
गौरतलब है कि लोेकडाउन के चलते सैनिटाईजर की बढी मांग को चलते कंपनी में उत्पादन कार्य जारी थी। शनिवार दोपहर कंपनी में अचानक आग लग गई। कंपनी प्रबधंन की ओर से दमकल केंद्र को सूचना दी। आनन फानन में पहुंची सात से अधिक गाउियों ने करीब तीन से चार घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने से कंपनी में काफी नुकसान हो गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
लापरवाही के चलते हो रहे हादसे: अक्सर कंपनियों में जयादा उत्पादन करने के लिए सुरक्षा नियमो का ताक पर रखकर उत्पादन किया जाता है। लापरवाही के चतले आगजनी जेसी घटनाए हो रही है। खासतौर से गर्मियों में आगजनी की घटनाए ज्यादा हो रही है।
शनिवार को कंपनी में करीब 70 से 80 कर्मचारी काम कर रहे थे। फिलहाल आगजनी से कोई जनहानि नहीं है। कंपनी से आग से काफी नुकसान हो गया है।