बेटियों को 21 हजार रुपये देगी मनोहर सरकार, जानिये कैसे करे अप्लाई

BETI
बेटियों को सशक्त बना रही ‘आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना’ : डीसी हरियाणा: aapki beti hamari beti yojana : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) के नेतृत्व में हरियाणा सरकार बेटियों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदेश की बेटियों को स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिए ‘आपकी बेटी-हमारी बेटी’ योजना क्रियान्वित की है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरल पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।Haryana News: सुरक्षा एजेंट दिनेश को ADGP डा. रवि किरण ने प्रशसा पत्र देकर किया सम्मानित डीसी अशोक कुमार Aapki Beti Hamari Beti Yojanaगर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना लिंगानुपात में सुधार एवं बालिकाओं की शिक्षा के उचित अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से भी आरंभ की गई है। इस योजना के माध्यम से वे सभी बालिकाएं लाभ प्राप्त कर सकती हैं, जिनका जन्म 22 जनवरी, 2015 को या फिर उसके बाद हुआ है। सभी अनुसूचित जाति एवं बीपीएल परिवारों की बेटियां इस योजना का लाभ ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना के माध्यम से बेटी के जन्म पर 21,000 रुपए की राशि प्रदान की जाती है। यह राशि बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने पर ब्याज सहित बालिका के खाते में जमा की जाती है। IMD Weather : सावधान! चार दिन बाद फिर आ रही है ताबडतोड बारिश, जानिए आज कैसे रहेगा मौसम डीसी ने स्पष्टï किया कि इस योजना का लाभ बालिका तभी उठा सकेगी जब वह अविवाहित होगी। परिवार की दूसरी बेटी को 5 साल तक हर वर्ष 5,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ हरियाणा के नागरिक उठा पाएंगे। ये कागजात है जरूरी: इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बालिका को जन्म प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति, टीकाकरण कार्ड, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, मूल निवास प्रमाण पत्र आदि जैसे दस्तावेज आंगनवाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी से सत्यापित करवाने होंगे।