Kisan Anlolan: ऐसा क्या कह दिया DCP ने जिसका वीडियो हुआ वायरल
Kisan Anlolan : किसान अपनी मांगो को लेकर दिल्ली बोर्डर पर Kisan Anlolan खडे हुए है। पुलिस की सख्ती के चलते किसानो को दिल्ली घूसने नहीं दिया जा रहा है। हररियाणा के बोडरो पर पुलिस बल तैनात है। हालाकि हरियाणा पुलिस के डीएसी का वीडियो वायरल हो गया है। जानिए डीएसी ने पुलिस कर्मीयो को क्या हिदायत दी है।
प्रदर्शनकारियों Kisan Anlolan पर काबू पाने के लिए गोहाना से कैथल में लगाए गए डीसीपी रविन्द्र तोमर की एक विडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें डीसीपी लाठीचार्ज के दौरान उत्पन्न होने वाली स्थिति में प्रदर्शनकारियों पर कैसे मार मारनी है इसके लिए समझाया जा रहा हैा
“लठ नी मारणे.., खोद मारणी है
एक्शन लेने के लिए पुलिस जवानों को निर्देश देते हुए कह रहे हैं कि: “लठ नी मारणे.., खोद मारणी है..! समझ गे..। इससे आपसे उनकी दूरी बनी रहेगी और चोट भी कम से कम लगेगी।
उन्होंने कहा कि आइटीबीपी को हम प्रैक्टिकली करके बता देंगे कि खोद क्या है? यह हरियाणा की एक खोज है।” डीसीपी की इस बात को लेकर अब विभिन्न किसान संगठनों में रोष देखा जा रहा है। इसमें किसान नेताओं का कहना है कि वह किसी भी पुलिसकर्मी या सोना के जवान से नहीं लड़ना चाहते हैं1