चुने हुए लोग काम करने में विफल रहते है तो लोग उनसे दुःखी हो जाते है। धारुहेड़ा को बर्बाद करने वाली नगर पालिका से पूरा धारुहेड़ा परेशान है। काम करना इनका फ़र्ज़ इनसे पूरा नहीं हो रहा। रोज़ रोज़ मार्केट बंद करने से नहीं लोगो के साथ और विश्वास से आंदोलन जीते जाते है। नगर पालिका के पास 100 करोड़ का बजट है और सारे संसाधन है फिर भी काम नहीं कर पा रहे तो इसका मतलब काम करने की समझ और अक्ल नहीं है। काम नहीं होते तो इस्तीफ़ा दो ताकि लोगो को राहत मिले। सारी कमी नगर पालिका में पद पर बैठे सत्तासीन लोगो की है। मार्केट के लोगो की नहीं। नालायक नगर पालिका – मुर्दाबाद
Rewari: धारूहेड़ा में मार्केट बंद का किया बॉयकाट, जानिए कौन है वो?
सोशल मीडिया पर ज्ञानी यादव ने किया मैसेज, यहां पढिए और क्या कहा
धारूहेड़ा: पूरा धारूहे़डा दूषित पानी के कहर से झूज रहा है। चेयरमैन सहित पार्षद जहां इस समस्या के समाधान के लिए इस्तीफा देने के लिए तैयार है। लेकिन कुछ लोगो की ओर धारूहेड़ा मार्किट बंद करवाने को लेकर बगावत शुरू कर दी है।Haryana: AIIMS REWARI की चार दीवारी का दिया टैंडर, इस दिन होगा शिलान्यास
समाजसेवी ज्ञानी यादव ने सोशल मीडिया पर नपा के पार्षदों को न केवल भ्रष्ट कहा हैै, वहीं चेयरमैन की ओर से शनिवार को मार्केट बंद करने की अपील का वायॅ काट किया है।
राजनीति मुददा बना पानी: शुक्रवार को रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव धारूहेड़ा आए ओर कहा कि भाजपा राजस्थान से आने वाली रोकना नहीं चाहती है। इतना ही नही विधायक ने सांसद राव इंद्रजीत को लेकर तंज कसा कहा कि कि सांसद एसी में बैठकर लोगो की समस्या का समाधान करवाने की सोच रहे है।
ज्ञानी YADAV ने किया वॉय काट: ज्ञानी यादव ने धारूहेड़ा के एक ग्रुप में मेसेज किया है दुकानो को सोमवार को बदं करने करने वह वायॅकाट करता है। उसने मैसेज में कहा है लोगो ने इसलिए जीता कर भेजा था कि वे विकास के अच्छे काम जनहित मे करें, लेकिन कमीशन खोरी करने में शामिल इतना समय बीत जाने पर भी काम करने में बुरी तहर विफल रहे है।Rewari News : कोसली से IGU मीरपुर के लिए शुरू हुई Haryana Roadways Bus सेवा, ये रहेगा टाइम टेबल
धारूहेडा के लोग बदहाली का जीवन जीने को मजबूर है। धारूहेडा के हर वर्ग को भ्रष्ट और करप्ट नगर पालिका ने अपनी नाकामियां से दुखी ओर परेशान कर रखा है। अब इनका बस शहर के लोगो से पीटना बचा है। अब ये ढोंग कर रहे है।Rewari News : कोसली से IGU मीरपुर के लिए शुरू हुई Haryana Roadways Bus सेवा, ये रहेगा टाइम टेबल
इस्तीफा देना नहीं है ये सोमवार को मार्किट बंद करके अपनी विफलता को छिपाना चाहते है। यू लूटेरे अपनी लूटी रकम में से एक दिन का किराया पूरी मार्किट को अपनी तरफ से दे और फिर मार्कट बंदर करने की बात करें1 बाजार सामान्य रूप से खुले रहेगी। बॉयकाट नगरपालिका।
जानिए संदीप बोहरा ने क्या कहा: