मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: धारूहेड़ा में मार्केट बंद का किया बॉयकाट, जानिए कौन है वो?

On: July 10, 2023 7:13 AM
Follow Us:

सोशल मीडिया पर ज्ञानी यादव ने किया मैसेज, यहां पढिए और क्या कहा

धारूहेड़ा: पूरा धारूहे़डा दूषित पानी के कहर से झूज रहा है। चेयरमैन सहित पार्षद जहां इस समस्या के समाधान के लिए इस्तीफा देने के लिए तैयार है। लेकिन कुछ लोगो की ओर धारूहेड़ा मार्किट बंद करवाने को लेकर बगावत शुरू कर दी है।Haryana: AIIMS REWARI की चार दीवारी का दिया टैंडर, इस दिन होगा शिलान्यास

ghayani yadav 3

समाजसेवी ज्ञानी यादव ने सोशल मीडिया पर नपा के पार्षदों को न केवल भ्रष्ट कहा हैै, वहीं चेयरमैन की ओर से शनिवार को मार्केट बंद करने की अपील का वायॅ काट किया है।

राजनीति मुददा बना पानी: शुक्रवार को रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव धारूहेड़ा आए ओर कहा कि भाजपा राजस्थान से आने वाली रोकना नहीं चाहती है। इतना ही नही विधायक ने सांसद राव इंद्रजीत को लेकर तंज कसा कहा कि कि सांसद एसी में बैठकर लोगो की समस्या का समाधान करवाने की सोच रहे है।

यह भी पढ़ें  Rewari Crime: दुकानदार ने लगाया चोरी व सामान बाहर फेकने का आरोप

ghayni yadav

ज्ञानी  YADAV ने किया वॉय काट: ज्ञानी यादव ने धारूहेड़ा के एक ग्रुप में मेसेज किया है दुकानो को सोमवार को बदं करने करने वह वायॅकाट करता है। उसने मैसेज में कहा है लोगो ने इसलिए जीता कर भेजा था कि वे विकास के अच्छे काम जनहित मे करें, लेकिन कमीशन खोरी करने में शामिल इतना समय बीत जाने पर भी काम करने में बुरी तहर विफल रहे है।Rewari News : कोसली से IGU मीरपुर के लिए शुरू हुई Haryana Roadways Bus सेवा, ये रहेगा टाइम टेबल

यह भी पढ़ें  Delhi's Air Quality: दिल्ली में प्रदूषण का कहर, इंडिया गेट पर AQI 325, सांस लेने में मुश्किल, शहर में पानी के स्प्रिंकलर

BOY CAT

धारूहेडा के लोग बदहाली का जीवन जीने को मजबूर है। धारूहेडा के हर वर्ग को भ्रष्ट और करप्ट नगर पालिका ने अपनी नाकामियां से दुखी ओर परेशान कर रखा है। अब इनका बस शहर के लोगो से पीटना बचा है। अब ये ढोंग कर रहे है।Rewari News : कोसली से IGU मीरपुर के लिए शुरू हुई Haryana Roadways Bus सेवा, ये रहेगा टाइम टेबल

इस्तीफा देना नहीं है ये सोमवार को मार्किट बंद करके अपनी विफलता को छिपाना चाहते है। यू लूटेरे अपनी लूटी रकम में से एक दिन का किराया पूरी मार्किट को अपनी तरफ से दे और फिर मार्कट बंदर करने की बात करें1 बाजार सामान्य रूप से खुले रहेगी। बॉयकाट नगरपालिका।

 

 

जानिए संदीप बोहरा ने क्या कहा:

 

sandeep bohraचुने हुए लोग काम करने में विफल रहते है तो लोग उनसे दुःखी हो जाते है। धारुहेड़ा को बर्बाद करने वाली नगर पालिका से पूरा धारुहेड़ा परेशान है। काम करना इनका फ़र्ज़ इनसे पूरा नहीं हो रहा। रोज़ रोज़ मार्केट बंद करने से नहीं लोगो के साथ और विश्वास से आंदोलन जीते जाते है।

 

नगर पालिका के पास 100 करोड़ का बजट है और सारे संसाधन है फिर भी काम नहीं कर पा रहे तो इसका मतलब काम करने की समझ और अक्ल नहीं है।
काम नहीं होते तो इस्तीफ़ा दो ताकि लोगो को राहत मिले।
सारी कमी नगर पालिका में पद पर बैठे सत्तासीन लोगो की है।
मार्केट के लोगो की नहीं।
नालायक नगर पालिका – मुर्दाबाद

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now