Job in Haryana: हरियाणा में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है। नायब सैनी सरकार (CM Haryana Nayab saini) ने हरियाण कौशल रोजगार निगम में नौकरी लिए नई भर्ती प्रकिय शुरू हो गई है।
अगर आप भी हरियाणा में इसी ग्रुप में नौकरी करना चाहते है तो हरियाणा कौशल रोजगार में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का सकते है।
रजिस्ट्रेशन करने की फीस | Haryana News
हरियाणा कौशल रोजगार निगम (Haryana Kaushal Rozgar)
में नये रजिस्ट्रेशन करने के लिए सभी केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 236 रुपए तय की गई है। चाहे किसी भी केटेगिरी के उम्मीदवार को फीस में छूट नहीं दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान (On line ) ऑनलाइन करना होगा।
नए रजिस्ट्रेशन करने के लिए Age
Haryana Kaushal Rozgar Nigam योजना में New रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, Age की गणना 01 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी।Job in Haryana
जानिए कौन-कौन कर सकता हैं रजिस्ट्रेशन
Haryana के लोग ही केवल हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) में में Fresh रजिस्ट्रेशन कर सकते है। ये रजिस्ट्रेशन PPP (आईडी के आधार पर ही किया जाएगा।
जानिए कैसे होता है चयन
Haryana Kaushal Rozgar में Selection Process बहुत ही आसान हैं, इसमे सिलेक्शन कुल 100 नंबर के मेरिट आधार पर किया जात हैं…
परिवार में कोई नौकरी पर न होने पर 05 नंबर दिए जाते हैं।
• CET पास उम्मीदवार को भी 10 नंबर दिए जाते हैं।
• जिसमें पारिवारिक आय के आधार पर अधिकतम 40 अंक दिए जाते हैं।
• आयु के आधार पर भी 05 नंबर दिए जाते हैं।
• अतिरिक्त स्किल क्वालिफिकेशन के 05 नंबर दिए जाते हैं।
• अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता के 05 नंबर दिए जाते हैं।
• ईज आप डेप्लॉयमेंट के 10 नंबर दिए जाते हैं।
• एक्सपीरियंस के आधार पर अधिकतम 10 नंबर दिए जाते हैं।
How to registration in HKRN
हरियाणा कौशल रोजगार निगम में Fresh रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले HERN की आधिकारिक Website पर जाना होगा।
Website Open के बाद आपको कैंडिडेट Registration बटन पर Click करना होगा।
उसके बाद आपको अपनी Family ID (PPP) नंबर दर्ज करना होगा।
उसके बाद आपको Family ID में से अपना नाम सैलेक्ट करके सेंड OTP बटन पर क्लिक करना हैं।
उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
अब आपको मांगी गई सभी Details को सही से भर देना हैं। Job in Haryana
अब आपको सभी Document को अपलोड कर देना हैं।
अंत में आपको सबमिट बटन पर Click करके अपना फॉर्म सबमिट कर देना हैं।
फॉर्म सबमिट करने के बाद अपना प्रिंट जरूर सेव कर लें। Haryana Kaushal Rozgar