कोर्ट की पटकार, Haryana में अब ये कर्मचारी होगें पक्के

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दिया जवाब पर हरियाणा सरकार ने किया ऐलान
Haryana : लबे समय से पक्के होने की इंजतार कर देख रहे हरियाणा के कच्चे कर्मचारियों की किस्मत अब चमकने वाली है। हरियाणा में विभिन्न विभागों, बोर्डों व निगमों के कच्चे कर्मचारियों को अब पक्का किया जाएगा। सीएम नायब सैनी ने ये ऐलान कर​ दिया है।

PUNJAB HARYANA HIGH COURT

कोर्ट ने मांगा जबाब: बता दे कि कोर्ट की से इसको लेकर जबाब मांगा गया था। हरियाणा सरकार ने यह जानकारी अस्थायी कर्मचारियों द्वारा दायर अवमानना याचिका के जवाब में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट को दी है। नायब सैनी ने कहा है कि कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने किया जाएगा। इतना नहीं दो सप्ताह के भीतर ही ऐसे कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे।Haryana

 

बता दे कि याचिकाकर्ताओं ने हरियाणा में 20 साल से अधिक समय से कार्यरत पक्का करने के कई बार हरियाणा सरकार दावे कर चुकी है। हाई कोर्ट द्वारा 13 मार्च को पारित आदेश को लागू नहीं करने के लिए मुख्य सचिव हरियाणा से जबाब मांगा गया था।Haryana

 

इतन ही नहीं इस नियम को लेकर हरियाणा सरकार के खिलाफ न्यायालय की अवमानना अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश मांगे थे। ये याचिका हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले ओमप्रकाश ने दायर की गई थी।Haryana

वित्त विभाग दे चुका मंजूरी: बता दे इसको लेकर पहले ही वित्त विभाग मंजूरी दे चुका है। हरियाणा में 20 साल से अधिक समय से कार्यरत सभी अस्थायी कर्मचारियों को नियमित किए जाने है। इसके चलते हरियाणा मे कैडर पदों के सृजन को मंजूरी मिल चुकी है। Haryana