Haryana: गुर्जर परिवार का पूरे देश को न्योता..बंट चुके है 20 हजार निमंत्रण

Best24News,Haryana: रेवाड़ी जिले के बावल क्षेत्र के गांव खेड़ा मुरार के गुर्जर परिवार ने 13 मई की मेल के लिए इश्तहार, होर्डिंग व बैनर के माध्यम से पूरे देश को न्योता दिया है। खेड़ामुरार व आसपास के ग्रामीण प्रमुख लोगों के पास व्यक्तिगत रूप से भी निमंत्रण देने पहुंच रहे हैं।
Night Domination Campaign: 1,833 वाहनों की जांच, 27 के काटे चालान-Best24News
पूरे देश का दिया न्यौता: आमतौर पर शादियों की पार्टियों में निकट मित्रों, रिश्तेदारों और स्वजन को ही आमंत्रित किया जाता है, मगर हम यहां देशोरी मेल की बात कर रहे हैं। देशोरी मेल का मतलब पूरे देश की जनता को न्योता।

8 करोड की चांदी बरामद, परमिट बस की आड में हो रही अवैध ट्रांसपोर्ट व तस्करी

देशोरी मेल अथवा आल इंडिया मेल का मतलब होता है, जब अपने गांव की सहमति लेकर पूरे देश को भोजन का निमंत्रण दिया जाता है। इस तरह के आयोजन की कमान संबंधित गांव के लोग मिलकर संभालते हैं।

मेल में पहुंचे नेता भी: इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डा. बनवारीलाल सहित कई नेता व सामाजिक कार्यकर्ता भी पहुंचेंगे। बांटे जा चुके हैं 15 हजार से अधिक कार्ड: खेड़ा मुरार गांव निवासी उदयराम घांघल के पोते हेमसिंह का विवाह 14 मई को है। उनका विवाह राजस्थान के कस्बा मुंडावर निवासी रामकरण भेड़ी के बेटी सपना के साथ होगा। पोते की शादी यादगार हो, इसके चलते ही उदयराम घांघल द्वारा विवाह से ठीक एक दिन पूर्व 13 मई को आल इंडिया देशोरी मेल का आयोजन किया जाएगा।
धारूहेडा में मिले की शव की हुई पहचान: नौकरी की तलाश में भिवाडी आया था अमरजीत
बांटे जा चुके है 20 हजार निमंत्रण: देशोरी मेल के लिए 20 हजार से अधिक निमंत्रण पत्र बांटे जा चुके हैं। इतना ही नहीं इस अवसर पर रागिनी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें दर्जनभर से अधिक कलाकार हिस्सा लेंगे। हेमसिंह के पिता अशोक घांघल ने बताया कि देशोरी मेल में 30 से 40 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान है।

Night Domination Campaign: 1,833 वाहनों की जांच, 27 के काटे चालान-Best24News
36 बिरादरी का न्यौता: सुबह 10 बजे प्रीतिभोज आरंभ कर दिया जाएगा तथा यह तब तक चलेगा जब तक लोग आते रहेंगे। देशोरी मेल में हरियाणा के लगभग सभी गुर्जर समाज बहुल गांवों को ही नहीं बल्कि 36 बिरादरी को निमंत्रण भिजवाया गया है। इसके अतिरिक्त गुर्जर समाज के सांसदों, विधायकों एवं मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है।