Rewari: UP- RAJASTHAN से हरियाणा में पहुंच रहे अवैध हथियार, दो चढे पुलिस के हत्थे

Cia I Rwr Arams act 14.08.23
हरियाणा: बार बार की जा रही छापेमारी के बावजूद दूसरे राज्यो से अवैध हथियारो की सप्लाई नही थम रही है। एक बार फिर उप पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी संजीव बल्हारा के नेतृत्व में कार्य करते हुए अपराध शाखा-I रेवाड़ी इंचार्ज निरीक्षक सुमेर सिंह व अपराध शाखा-III रेवाड़ी इंचार्ज उप निरीक्षक विद्या सागर की टीमो ने अलग- अलग मामलो में अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ITBP का जवान शहीद, सैनिक सम्मान से किया अंतिम संस्कार
पहली घटना: अपराध शाखा-I रेवाड़ी इंचार्ज निरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने अवैध देशी कट्टा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गाँव ढोहकी निवासी संजीव उर्फ गोलिया पुत्र जयप्रकाश के रूप में हुई है। CIA III RWR Arms Act 14.08.23 दौरान सूचना मिली कि एक नौजवान लडका संजीव निवासी ढोहकी जो अपराधी किस्म का लडका है और उसके पास हथियार भी हो सकता है। जो आज अपने गांव ढोहकी के बस स्टेण्ड के सामने पट्रोल पम्प के पास किसी के इन्तजार मे खडा हुआ है।
Gold Today’s Rate: स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले गिरे सोने चांदी के भाव, यहां जानिए ताजा भाव
जिस सूचना पर तुरन्त रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर साथी मुलाजमान की मदद से आरोपी को काबू करके नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम संजीव उर्फ गोलिया पुत्र जयप्रकाश गाँव ढोहकी बतलाया। जिसकी तलाशी ली गई तो एक अवैध देशी कट्टा को बरामद किया गया। . दूसरी घटना:– अपराध शाखा-III रेवाड़ी इंचार्ज उप निरीक्षक विद्या सागर की टीम ने एक अवैध एक देशी पिस्तोल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गाँव गोकलगढ निवासी नितीन कुमार उर्फ झाबु वाला पुत्र नरेश कुमार के रूप में हुई है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में Rewari के श्रमिक होंगे विशेष अतिथि, DC ने दिल्ली किए रवाना
गश्त के दौरान सूचना मिली कि नितीन उर्फ झाबु वाला निवासी गोकलगढ़ जो की बहादुरगढ काम करता है वह आज अवैध हथियार लेकर गाँव से बाईपास रोड़ से फाटक की तरफ जा रहा है   जिस सूचना पर तुरन्त रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर साथी मुलाजमान की मदद से आरोपी को काबू करके नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम नितीन कुमार उर्फ झाबु वाला पुत्र नरेश कुमार निवासी गोकलगढ़ बतलाया। जिसकी तलाशी ली गई तो एक अवैध देशी पिस्तोल को बरामद किया गया।